पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे उत्कर्ष मोदी के विवाह समारोह स्थल पर नेत्रदान, अंगदान, देहदान के साथ ही बाल विवाह निषेध एवं दहेज रहित शादी करने का संकल्प लेने के लिए स्टाॅल लगाये जायेंगे. यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे उत्कर्ष मोदी के विवाह समारोह स्थल, बिहार वेटनरी कालेज मैदान में दधीचि देहदान समिति के साथ मां वैष्णो देवी सेवा समिति की ओर से स्टाल लगाये जायेंगे. जहां लोग नेत्रदान, अंगदान, देहदान, बाल विवाह निषेध और दहेज रहित शादी करने का संकल्प ले सकेंगे.
स्टाॅल पर दधीचि देहदान समिति की ओर से अंगदान के महत्व को दर्शाता हुआ स्लोगन व बैनर लगा होगा तथा लोगों को नेत्रदान, अंगदान करने व इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए पम्पलेट देकर प्रोत्साहित किया जायेगा. इच्छुक लोग यहां अंगदान करने का संकल्प पत्र भर सकेंगे. वहीं, मां वैष्णो देवी सेवा समिति के तत्वावधान में एक अन्य स्टाल लगाया जायेगा जहां बाल विवाह का निषेध व तिलक-दहेज रहित शादी के लिए लोग संकल्प लेंगे.
संकल्प लेने वालों को यह उद्घोषणा करनी होगी कि न तो वे अपने बेटे-बेटियों की शादी में दहेज लेंग-देंगे और न ही बाल विवाह करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में पूर्णशराबबंदी के कारण आये समाज में बदलाव से उत्साहित होकर गत दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश में बाल विवाह और दहेज के खिलाफ अभियान छेड़ा था.
उपमुख्यमंत्री ने आगामी 3 दिसंबर को अपने पुत्र का विवाह सादगी के साथ बिना गाजेबाजे और तामझाम के करने की घोषणा की है तथा शादी समारोह में भाग लेने आने वालों को किसी प्रकार का तोहफा लाने से मना किया है और आने वाले अतिथियों को भोजन कराने के बजाय उनके बीच प्रसाद वितरण की बात कही है. उन्होंने अपने पुत्र की शादी का निमंत्रण ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से किया है.
ये भी पढ़ें… बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (संशोधन) विधेयक 2017 ध्वनि मत से पारित