11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO में देखिए, RJD ने लगाया बिहार विधानसभा अध्यक्ष पर बड़ा आरोप, मिला यह जवाब

पटना : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है. समय और सियासत के हिसाब से कई मुद्दों को लेकर हंगामा भी जारी है, लेकिन इस बीच एक बड़ा मामला सामने आया है. राजद के विधानसभा सदस्य शक्ति सिंह यादव ने मीडिया के सामने आकर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी पर बड़ा आरोप लगाया […]

पटना : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है. समय और सियासत के हिसाब से कई मुद्दों को लेकर हंगामा भी जारी है, लेकिन इस बीच एक बड़ा मामला सामने आया है. राजद के विधानसभा सदस्य शक्ति सिंह यादव ने मीडिया के सामने आकर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी पर बड़ा आरोप लगाया है. शक्ति यादव ने आरोप ही नहीं लगाया, बल्कि अध्यक्ष को यहां तक कह डाला कि जो वह कर रहे हैं वह नियमावली के अधीन नहीं है, हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में विधानसभा अध्यक्ष इन बातों पर ध्यान देंगे. विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी छोटी पार्टी थी लेकिन सदन में उसकी बात को मानते हुए विजय कुमार चौधरी विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनेका मौका देते थे. उन्होंने कहाकिइन दिनों मैं देख रहा हूं कि सदन के अंदर अब अध्यक्ष की भूमिकानिष्पक्षनहीं हैं.

उन्होंने कहा कि शराबबंदी में अधिकारी तक पैसे ले रहे हैं, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात कहां है. अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर राजद ने कार्यस्थगन प्रस्ताव रखा था, लेकिन उन्होंने उसे नामंजूर कर दिया. शक्ति यादव ने इन सभी मसलों को लेकर अध्यक्ष पर आरोप लगाये. विधानमंडल में परिषद के सभापति और विधानसभा के अध्यक्ष की भूमिका बिल्कुल पारदर्शी मानी जाती है. अध्यक्ष के आसन पर सवाल खड़ा करना ठीक नहीं माना जाता है, लेकिन राजद के विधायक द्वारा ऐसा किये जाने पर सत्ता पक्ष के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री ने जवाब में बड़ी बात कही.

संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने शक्ति यादव के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि सदन की कार्य संचालन नियमावली होती है और उसी के आधार पर अध्यक्ष फैसले लेते हैं. यह नियमावली सभी सदस्यों को लिए होती है. उन्होंने कहा कि तारांकित प्रश्न, अल्पसूचित प्रश्न और ध्यानाकर्षण प्रश्नों का जवाब सत्तापक्ष दे ही रहा है. विपक्षी सदस्यों के सभी आरोपों को जवाब दिया जा रहा है. कार्यस्थगन प्रस्ताव के नामंजूर हो जाने के बाद उस पर कोई डिबेट नहीं होता है, लेकिन प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जानबूझकर उसपर 10 मिनट तक बोला यह नियमानुकूल नहीं है और शक्ति यादव का अध्यक्ष पर लगाया गया आरोप सही नहीं है.

इससे पूर्व, शीतकालीन सत्र के आज तीसरे दिन भी हंगामाजारीरहा. हालांकि, इसके दौरान ही कार्यवाही चली. विधानसभा में जहां भ्रष्टाचार और घोटाले के मुद्दे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री में तीखी बहस हुई तो वहीं सदन के बाहर भी विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी कर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया और जमकर नारेबाजी की. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि घोटाले तो रोज उजागर हो रहे हैं, क्या कार्रवाई हो रही. आप लोग कहते फिर रहे हैं कि अब डबल इंजन लग गया है विकास तेजी से होगा. तो अाप ही बताइए कि डबल इंजन विकास के लिए लगा है कि घोटाले के लिए? गौरहो कि शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कई विधेयक पेश किये जाने हैं, जिसपर हंगामे के बीच चर्चा जारी है। विपक्षी सदस्य सदन के अंदर सवालाें को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे है.

यह भी पढ़ें-

राज्यसभा से इस्तीफा देंगे JDU नेता वीरेंद्र, कहा- नीतीश के नेतृत्व वाली पार्टी के सांसद बने रहना नहीं चाहते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें