पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रिय रंजन दासमुंशी के निधन पर आज शोक प्रकट किया. नीतीश कुमार ने एक विज्ञप्ति जारी कर अपने शोक संदेश में कहा कि दासमुंशी के निधन से न सिर्फ राजनीति, बल्कि खेल के क्षेत्र को भी एक अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने देश में फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने में एक अहम भूमिका निभाई.
बिहार के मुख्यमंत्री ने प्रार्थना की कि दासमुंशी के परिवार के सदस्यों को इस दुख को सहने की शक्ति मिले. दासमुंशी ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के प्रमुख थे, जब 2008 में वह बीमार पड़े थे. गौरतलब है कि आज सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे.