Advertisement
बस एक ब्लड टेस्ट बता देगा कैंसर है या नहीं
ब्लड कैंसर व पैथोलॉजी के विशेषज्ञ ने बताये बीमारी से बचने के उपाय पटना : कैंसर के इलाज में वैज्ञानिकों को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. वैज्ञानिक केवल एक ब्लड टेस्ट के जरिये अलग-अलग तरह के कैंसर का पता लगाने का दावा कर चुके हैं. यह खोज यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रैडफोर्ड के शोधकर्ताओं ने किया है. […]
ब्लड कैंसर व पैथोलॉजी के विशेषज्ञ ने बताये बीमारी से बचने के उपाय
पटना : कैंसर के इलाज में वैज्ञानिकों को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. वैज्ञानिक केवल एक ब्लड टेस्ट के जरिये अलग-अलग तरह के कैंसर का पता लगाने का दावा कर चुके हैं. यह खोज यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रैडफोर्ड के शोधकर्ताओं ने किया है. जिसका इस्तेमाल भारत ने भी शुरू कर दिया है.
अब यहां भी केवल एक ब्लड टेस्ट से कई तरह के कैंसर का पता लग जायेगा. दिल्ली से आये डॉ सुमित गुजराल ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के ऑडिटोरियम में हिमेटो लिंफोर्ड मैगिनेंसी पैथोलॉजिस्ट पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही. इस एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस में 150 से अधिक डॉक्टरों ने हिस्सा लिया. इनमें पांच डॉक्टरों ने बाहर से हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन आईजीआईएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ एसके साही ने किया.
पांच से 10 साल के बच्चों में अधिक होता है ब्लड कैंसर : डॉ मनीष मंडल ने कहा कि श्वेत रक्त कोशिकाओं को यूवीए लाइट्स के संपर्क में लाया जाये तो इनसे कैंसर का पता चल सकता है. डॉ मंडल ने कहा कि ज्यादातर पांच से 10 वर्ष के बच्चों में ब्लड कैंसर होता है. अगर ब्लड कैंसर का पता शुरुआती समय में लग जाये तो बीमारी से होने वाले मौत को रोका जा सकता है.
पैथोलॉजी में शोध की अहम भूमिका : डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि पैथोलॉजी में शोध की भूमिका काफी अधिक है, ऐसे में पैथोलॉजी में शोध की भी काफी जरूरत है. सेमिनार में आये डॉ अनुज सिंह ने कहा कि कैरियोसाइटिक पद्धति से आनुवंशिक रोगों का लक्षण स्पष्ट रूप से पता चल जाता है. इससे में सहूलियत होती है.उन्होंने बताया कि बिहार सहित अधिकतर प्रदेशों में आनुवंशिक रोगों के प्रभाव से लोग ग्रसित हैं.
इन तीन कैंसर के लिए केवल एक जांच : डॉ सुमित ने कहा कि लिंफोसाइट जिनोम सेंस्टिविटी नामक इस ब्लड टेस्ट में श्वेत रक्त कोशिकाओं की जांच होती है और पता करते हैं कि डीएनए का कितना नुकसान हुआ है. इस टेस्ट के जरिये त्वचा, पेट और फेफड़ों के कैंसर का पता लगाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement