19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : नीतीश ने दरभंगा में दो म्यूजियमों का किया निरीक्षण कहा, इतिहास के प्रति उत्सुकता बढ़ाना जरूरी

दरभंगा : दरभंगा के चंद्रधारी और महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर सिंह म्यूजियम का निरीक्षण करने के बाद बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दोनों म्यूजियम में कई दुर्लभ व ऐतिहासिक वस्तुएं हैं, लेकिन इनको संरक्षित करने की मौजूदा व्यवस्था पुख्ता नहीं है. इसे और बेहतर तरीके से सुरक्षित रखने की […]

दरभंगा : दरभंगा के चंद्रधारी और महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर सिंह म्यूजियम का निरीक्षण करने के बाद बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दोनों म्यूजियम में कई दुर्लभ व ऐतिहासिक वस्तुएं हैं, लेकिन इनको संरक्षित करने की मौजूदा व्यवस्था पुख्ता नहीं है. इसे और बेहतर तरीके से सुरक्षित रखने की आवश्यकता है.
इसके लिए भवन बनाना होगा. उन्होंने कहा कि वस्तुओं को इस तरह रखा जाये कि नयी पीढ़ी में इतिहास के प्रति उत्सुकता बनी रहे. इसके लिए नयी तकनीकी का सहारा भी लेना होगा. उन्होंने कहा कि चंद्रधारी म्यूजियम का भवन जर्जर हो गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आदर्श पेंटिंग दीर्घा की तरह सभी दीर्घाओं का पुनर्निर्माण करने का निर्देश दिया.
भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को शीघ्र अभियंताओं की टीम भेज कर इसकी जांच कराने का निर्देश देते हुए कहा कि पूरे भवन का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों म्यूजियमों का स्थल काफी बेहतर है. तीन तरफ सड़कें हैं. बगल में झील सरीखा विशाल तालाब है. इसे विकसित किया जायेगा.
आने वाले समय में यह मिथिला क्षेत्र का आकर्षण का केंद्र होगा. उन्होंने तालाबों में नौका विहार संचालित करने का भी इस क्रम में निर्णय लिया.
इससे पूर्व सीएम ने चंद्रधारी संग्रहालय में लघु रंग चित्र दीर्घा का फीता काट कर उद‍्घाटन किया. मौके पर नगर विधायक संजय सरावगी, जाले विधायक जीवेश कुमार, बेनीपुर विधायक सुनील चौधरी, एमएलसी सुनील सिंह, अर्जुन सहनी, पूर्व एमएलसी मिश्री लाल यादव के अतिरिक्त कला-संस्कृति, भवन निर्माण, नगर विकास विभाग आदि के प्रधान सचिव मौजूद थे. आईजी सुनील कुमार झा, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी सत्यवीर सिंह, एएसपी दिलनवाज अहमद, सदर एसडीओ डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel