Advertisement
बिहार : 10वीं बार लालू बनेंगे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष औपचारिक घोषणा 21 को
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने 10वीं बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए लिए इकलौता नामांकन पत्र दाखिल किया. रविवार को जांच के बाद उनका नामांकन पत्र वैध पाया गया. राजद के प्रदेश कार्यालय में बनाये गये कैंप में उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने 10वीं बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए लिए इकलौता नामांकन पत्र दाखिल किया. रविवार को जांच के बाद उनका नामांकन पत्र वैध पाया गया. राजद के प्रदेश कार्यालय में बनाये गये कैंप में उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. अब उनके निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की औपचारिक घोषणा 21 नवंबर को की जायेगी. 1997 में पार्टी के गठन के बाद से लालू प्रसाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर हैं.
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए रविवार को 11 बजे से एक बजे तक का कार्यक्रम निर्धारित था. पार्टी कार्यालय में 11 बजे से पहले ही राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन अपनी सीट पर आ गये थे. सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लालू प्रसाद द्वारा चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. प्रत्येक नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के रूप में राष्ट्रीय परिषद के दस–दस सदस्यों के हस्ताक्षर हैं.
राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह ने जांचोपरांत चारो सेटों में दाखिल लालू प्रसाद के नामांकन को वैध पाया. चार सेटों में दाखिल नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के रूप में रावड़ी देवी, डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी, डाॅ रामचंद्र पूर्वे, तेजप्रताप यादव, मंगनीलाल मंडल, कांती सिंह, आलोक कुमार मेहता, अन्नपूर्णा देवी, आदि के हस्ताक्षर हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को नाम वापसी की अंतिम समय सीमा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement