पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को गुरु गोविंद सिंह प्रकाश पर्व के समापन समारोह की तैयारियों कानिरीक्षण किया. इस सिलसिले मेंसीएम नीतीश कुमार आज पटना सिटीपहुंचे. जहां पर उन्होंने समापन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें… लालू की इस मामले में भी बढ़ सकती हैं मुश्किलें
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार पटना सिटी में बाइपास टेंट सिटी पहुंचे. वहां उन्होंने पटना के गांधी मैदान जैसी रहने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री कंगन घाट और तख्त श्री हरिमंदिर साहिब भी गये और प्रकाश पर्व के समापन समारोह की तैयारियों काजायजालिया.