13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेललाइन मरम्मत को लेकर मेन लाइन की चार ट्रेनों समेत कई ट्रेनों का परिचालन 12 नवंबर तक निरस्त

पटना / कटिहार : दानापुर रेलमंडल में रेल पटरियों की मरम्मत को लेकर मेन लाइन की चार ट्रेनों को 12 नवंबर तक निरस्त कर दिया है. पूर्व मध्य रेल ने पांच जोड़ी रेलगाड़ियों को कुछ दिनों के लिए निरस्त कर दिया है. कटिहार के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन […]

पटना / कटिहार : दानापुर रेलमंडल में रेल पटरियों की मरम्मत को लेकर मेन लाइन की चार ट्रेनों को 12 नवंबर तक निरस्त कर दिया है. पूर्व मध्य रेल ने पांच जोड़ी रेलगाड़ियों को कुछ दिनों के लिए निरस्त कर दिया है. कटिहार के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 15483 महानंदा एक्सप्रेस को अलीपुर से दो नवंबर से 12 नवंबर तक, ट्रेन संख्या 15484 महानंदा एक्सप्रेस को दिल्ली से एक नवंबर से 11 नवंबर के लिए निरस्त कर दिया गया है. कर्मभूमि एक्सप्रेस अप और डाउन को तीन नवंबर तक, ट्रेन संख्या 13281 राजेंद्र नगर एक्सप्रेस को न्यू तिनसुकिया जंक्शन से छह नवंबर से 13 नवंबर तक, ट्रेन संख्या 13282 न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस को राजेंद्र नगर टर्मिनल से चार नवंबर से 11 नवंबर तक, ट्रेन संख्या 15723 सीतामढ़ी एक्सप्रेस को न्यू जलपाईगुड़ी से एक नवंबर से आठ नवंबर तक, ट्रेन संख्या 15724 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को सीतामढ़ी से दो नवंबर से नौ नवंबर तक, रांची एक्सप्रेस को कामाख्या से चार नवंबर से 11 नवंबर तक, ट्रेन संख्या 15667 कामाख्या एक्सप्रेस रांची से पांच नवंबर से 12 नवंबर तक के लिए निरस्त कर दिया गया है. दानापुर के डीआरएम आरपी ठाकुर के मुताबिक, ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर ट्रैकों को हाईस्पीड बनाया जा रहा है. इस कारण से रेलवे बोर्ड के निर्देश पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. ट्रैकों के हाईस्पीड हो जाने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें