8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : मदरसा बोर्ड ने जारी किया फोकानिया परीक्षा-2017 का रिजल्ट, 80,932 में महज चार फर्स्ट डिवीजन

सीवान के फिदाउल मुस्तफा स्टेट टॉपर पटना : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को फोकानिया परीक्षा-2017 के परिणामों की घोषणा कर दी. पिछले मई माह में आयोजित इस परीक्षा में राज्य भर के 80 हजार 932 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से महज चार परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी (फर्स्ट डिवीजन) में उत्तीर्ण हुए हैं. […]

सीवान के फिदाउल मुस्तफा स्टेट टॉपर
पटना : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को फोकानिया परीक्षा-2017 के परिणामों की घोषणा कर दी. पिछले मई माह में आयोजित इस परीक्षा में राज्य भर के 80 हजार 932 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से महज चार परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी (फर्स्ट डिवीजन) में उत्तीर्ण हुए हैं.
सिवान के मदरसा इस्लामिया बभनौली लंगरपुरा के छात्र फिदाउल मुस्तफा सर्वाधिक 766 अंक हासिल कर राज्य भर में अव्वल रहे हैं. जबकि पूर्णिया के मदरसा नुरुल होदा चांद भट्ठी बारसोनी के छात्र 729 अंकों के साथ राज्य में द्वितीय, नालंदा स्थित मदरसा हनफिया गौसिया बैन की छात्रा कनीज फातमा 728 अंकों प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही हैं.
फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण छात्रों की सूची में चौथे व अंतिम स्थान पर रहे समस्तीपुर के मदरसा गफ्फारुल उलूम केओस निजामत के मो शाबान को 722 अंक मिले हैं. इनके अलावा इस परीक्षा में उत्तीर्ण 32 हजार 720 परीक्षार्थी द्वितीय और 16,665 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.
इस तरह कुल 49 हजार 389 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि फेल होनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या 31,107 है. बोर्ड के सचिव मो जाहिद हुसैन ने रिजल्ट जारी करते हुए संबंधित जानकारी दी. चेयरमैन डॉ मो शमशाद हुसैन व सचिव ने उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बधाई दी है. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.bsmeb.org पर अपलोड कर दिया गया है. इस दौरान बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक सैयद सबाहुद्दीन व डॉ मो नूर इस्लाम बोर्ड के इंस्पेक्टर उपस्थित थे.
सख्ती के कारण ऐसा रिजल्ट : मो जाहिद हुसैन ने बताया कि इस बार परीक्षा केंद्रों पर काफी सख्ती थी. तीन मूल्यांकन केंद्र बनाये गये थे, जहां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कॉपियों का मूल्यांकन कराया गया. इस कारण यह रिजल्ट रहा है. परीक्षा में सहयोग के लिए उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों का आभार जताया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel