पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरदाल वल्लभ भाई पटेल की 142 वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद थे. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, जबकि भाजपा की ओर से आज एकता दौड़ का आयोजन किया गया है. इसी क्रम में बिहार सरकार ने भी राष्ट्रीय एकता व संकल्प दिवस का आयोजन किया. मौके पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरदार पटेल और इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
पटना के चितकोहरा गोलंबर पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने माल्यापर्ण किया, इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी नेता नंद किशोर यादव भी मौजूद रहे. साथ में बिहार सरकार के कई मंत्री भी. वहीं मुख्यमंत्री ने आईजीआईएमएस के परिसर में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने उन्हें श्रद्धाजंलि दी. बिहार सरकार के सूचना एवं जन संपर्क विभाग की तरफ से भी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राष्ट्रीय संकल्प दिवस मनाया गया. इस मौके पर अलग-अलग धर्म ग्रंथों का पाठ कर लोगों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ें-
JDU ने जहरीली शराब कांड के आरोपी को पार्टी से निकाला, तेजस्वी ने तस्वीर शेयर कर नीतीश पर किया हमला