पटना. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कभी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के साथ मंच साझा नहीं किया, फिर भी वे कांग्रेस के पक्ष में प्रचार के लिए गुजरात जाने को उतावले हैं. जिनके परिवार के 6 लोग बेनामी संपत्ति के मामलों में फंसे हों, उन्हें महात्मा गांधी और सरदार पटेल के प्रदेश में कौन पूछने वाला है.
श्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि जदयू से निष्कासन और सन्यास भंग के बाद लालू प्रसाद की भजन मंडली में शामिल एक नेता को लगता है कि अगर कानूनी–सामाजिक वर्जना के बावजूद कुछ लोग नशे की बुराई नहीं छोड़ते, तो सबको चुप बैठ जाना चाहिए. हमने तो बुराई पर अच्छाई की जीत सुनिश्चित होने तक संघर्ष करना सीखा है.
सबसे बड़ी सरकारी सेवा प्रदाता भारतीय रेलवे ने पांच साल में और 10 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए 150 बिलियन डॉलर निवेश करने का फैसला किया है. एनडीए सरकार बुलेट ट्रेन के साथ रेलवे को विकास की नयी मंजिल तक पहुंचायेगी.
यह भी पढ़ें-
बिहार में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षा पैटर्न सहित एडमिट कार्ड में बड़ा बदलाव, बोर्ड अध्यक्ष ने की घोषणा