Advertisement
बिहार सृजन घोटाला :जांच में कई अधिकारियों के नाम आने लगे हैं सामने
अन्य के खिलाफ भी मिल सकते हैं साक्ष्य पटना : सृजन घोटाले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती जा रही है. इसकी गहराई से कई आइएएस और आइपीएस अधिकारियों के काले चिट्ठे सामने आने लगे हैं. एक आइपीएस अधिकारी के बैंक खाते में 25 लाख रुपये से ज्यादा के ट्रांसफर होने के सबूत कुछ दिन पहले […]
अन्य के खिलाफ भी मिल सकते हैं साक्ष्य
पटना : सृजन घोटाले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती जा रही है. इसकी गहराई से कई आइएएस और आइपीएस अधिकारियों के काले चिट्ठे सामने आने लगे हैं.
एक आइपीएस अधिकारी के बैंक खाते में 25 लाख रुपये से ज्यादा के ट्रांसफर होने के सबूत कुछ दिन पहले ही मिल चुके हैं. इसके बाद अब जांच के दौरान कुछ अन्य अधिकारियों के एकाउंट में भी पैसे ट्रांजेक्शन होने के कागजात सामने आये हैं. इसमें एक आइएएस अधिकारी के बैंक खाते में भी पैसे आने के पुख्ता सबूत सीबीआई के हाथ लगे हैं. वह अधिकारी पहले भागलपुर में डीडीसी के पद पर तैनात थे. तफ्तीश के दौरान गिरफ्तार हुए डीएम के तत्कालीन स्टोनो प्रेम कुमार ने भी कुछ अधिकारियों के राज खोले हैं. इससे जुड़े कई पहलुओं की जांच पर जांच में कई अहम बातें सामने आयी हैं.
इसके अलावा एक तत्कालीन एसडीओ और उनकी पत्नी के बैंक खाते में भी सृजन के पैसे ट्रांसफर होने के सबूत मिले हैं. इतना ही नहीं इनकी पत्नी ने सृजन संस्थान से लाखों रुपये लोन के रुपये में भी लिये हैं. परंतु ये पैसे कैसे लौटाये जा रहे हैं या कितने प्रतिशत ब्याज पर दिये गये हैं. इनका कहीं कोई जिक्र नहीं है. सिर्फ लोन के रुपये का ही जिक्र है. हालांकि आधिकारिक तौर पर सीबीआइ की तरफ से इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ साल पहले भागलपुर में डीएसपी के रूप में तैनात एक रिटायर्ड पदाधिकारी के बैंक खातों में तो एक करोड़ से ज्यादा रुपये ट्रांसफर हुए हैं.
इतना ही नहीं इस डीएसपी साहब के रिटायर्ड होने के बाद भी इनके खिलाफ सबूत जांच में सामने आये हैं. सेवानिवृत्ति के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई होने की बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है. प्राप्त सूचना के अनुसार, सृजन घोटाला में पहले से जितने आरोपी गिरफ्तार हैं, उनसे कहीं ज्यादा लोगों के नाम अब तक की जांच में सामने आ चुके हैं.
यह संख्या दर्जनों में है. सीबीआइ इन सभी लोगों के खिलाफ फिलहाल जांच कर पुख्ता सबूत जुटाने में लगी हुई है. इसमें शामिल अधिकतर अधिकारियों और कुछ सफेदपोशों के खिलाफ तो सबूत भी मिल गये हैं. इनमें कुछ लोगों के जमीन-जायदाद नोएडा में भी मौजूद हैं, जिनके बारे में जांच अभी चल रही है. यह भी जानकारी मिली है कि एक बड़े घोटालेबाज ने इस पैसे से नोएडा में एक टॉउनशिप तक तैयार कर ली है.
इस बात की पुष्ट जानकारी मिल रही है कि सीबीआई की जांच काफी निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. जल्द ही इसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी होने जा रही है. गिरफ्तार होने वाले लोगों में कुछ एक बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं. यह भी सूचना है कि सीबीआई अपनी पहली चार्जशीट जल्द ही कोर्ट में जमा कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement