10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : नवादा में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नवादा : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बनिया विगहा गांव मे शुक्रवार कि अहले सुबह लागभग पांच बजे एक नवविवाहित महिला गुलनाज खातुन उर्फ पुतुल कि हत्याकामामला सामने आया है. आरोप है किनवविवाहिताके ससुराल वालों ने दहेज के लिए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है. मृत गुलनाज कि उम्र 19 वर्ष बतायीजारही है. गुलनाज खातून […]

नवादा : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बनिया विगहा गांव मे शुक्रवार कि अहले सुबह लागभग पांच बजे एक नवविवाहित महिला गुलनाज खातुन उर्फ पुतुल कि हत्याकामामला सामने आया है. आरोप है किनवविवाहिताके ससुराल वालों ने दहेज के लिए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है. मृत गुलनाज कि उम्र 19 वर्ष बतायीजारही है. गुलनाज खातून कि मौत कि खबर पाकर मृतक के मायके से उनके पिता मां व भाई भाभी व बहन मौके पर पहुंच गये औरस्थानीय थाना प्रभारी को फोन कर मौत कि सूचना दी. मृतक गुलनाज के पिता मुबारक अंसारी ने थानाध्यक्ष के सामनेआरोप लगाया है कि मृतक के पति समसेरउद्दीन देवर साजिद, सास अनवरी खातून व ननद अफसरी खातुनने गुलनाज कि गला दबाकर हत्या कीहै.

वही मृतक के बहन मुन्नी बेगम, भाभी इसरत खातून ने बताया कि गुलनाज कि मौत कि खबर पाकर जब हमलोग देखने पहुंचे तो उनकी ननद अफसरी खातुन व सास अनवरी खातुन ने घर के अंदर नहीं घुसने दिया और हम लोगो के साथ मार पीट करने लगे. मृत लड़की के भाई मुस्ताक आलम ने बताया कि गुलनाज के पति समसेर का गैर लड़की से नजायज सबंध था और इसी को लेकर पति पत्नी मेंअक्सर झगड़ा होता था.

हत्या कि खबर मिलते ही थानाध्यक्ष रवि पासवान ने घटना स्थल पहुंच कर लाश को कब्जे में कर लिया और मृतक गुलनाज के पति समसेर को मौके पर से गिरफ्तार कर लियाहै. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टमकेलिए भेज दिया है. परिजन गुलनाजके शव कोले जाने नहीं दे रहेथे,बाद में किसी तरह पुलिस समझा-बुझाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए ले गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, बाकी आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

यह भी पढ़ें-
बिहार : विभिन्न जिलों की अलग-अलग घटनाओं में छठ पर्व के दौरान 35 लोगों की मौत

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel