पटना :छठ को लेकर पटना आने और उसके बाद पटना से जाने वालों की भीड़ का असर एयर टिकटों पर भी दिख रहा है. छठ के आसपास इसके मूल्य में दोगुनी से तिगुनी तक वृद्धि हो चुकी है. पटना आने वाले फ्लाइट के टिकट का मूल्य पा्ंच दिन पहले से आसमान छू रहा है जबकि जाने वाले फ्लाइट के टिकट का मूल्य छठ के पांच दिन बाद तक ऊंचा है. इस दौरान सबसे ध्यान देने वाली बात है कि सामान्य ट्रेंड के उलट खरना व छठ को जाने का व छठ और पारण को पटना आने का टिकट बहुत सस्ता है. दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत कई मार्ग में इसे देखा जा सकता है.
पटना से जाने का किराया- दिल्ली -मुंबई – हैदराबाद

