भागलपुर : शहीद एयरफोर्स के जवान निलेश कुमार नयन का अंतिम संस्कार गुरुवार को सुलतानगंज स्थित गंगा किनारे श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ दाह-संस्कार किया गया. शहीद निलेश के छोटे भाई आर्मी जवान नितेश कुमार नयन ने उन्हें मुखाग्नि दी. मुखाग्नि से पूर्व हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंज उठे. एयरफोर्स के वाहन से पौने चार बजे निलेश का पार्थिव शरीर उनके सुलतानगंज स्थित उधाडीह गांव पहुंचा. गांव के स्कूल के मैदान में शव वाहन पहुंचा, जहां सभी लोगों ने शहीद के दर्शन किये. शहीद की शवयात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया़
पटना : शहीद के परिजनों को 11 लाख देने की घोषणा
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तरी कश्मीर के हाजिन (बांदीपोरा) में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बिहार के निवासी भारतीय वायुसेना के गुरुड़ कमांडो निलेश कुमार नयन की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने वीर शहीद के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से 11 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिये जाने की भी घोषणा की
