पटना : कोलकाता के मौसम में तेज बदलाव व भयंकर आंधी-पानी के कारण सोमवार को वहां से 28 फ्लाइट डायवर्ट हुए. इसका असर पटना एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन पर भी दिखा. इंडिगो का जयपुर से कोलकाता आनेवाला विमान कोलकाता से डायवर्ट होकर 11 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा.
यह लगभग दो घंटे बाद मौसम में सुधार आने के बाद कोलकाता के लिए रवाना हुआ. सुबह 8.45 में कोलकाता के लिए उड़ान भड़नेवाली स्पाइस जेट की फ्लाइट डायवर्ट होकर कोलकाता की जगह बागडोगरा चली गयी, जहां से दोपहर में वह दोबारा कोलकाता के लिए उड़ी. इसके अलावा 16 विमान पटना से देर से उड़े, जिनमें से ज्यादातर की देरी 20 मिनट से दो घंटे के बीच थी.
