36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रद्युम्न की हत्या काफी जघन्य, तत्काल कार्रवाई करें हरियाणा सरकार : नीतीश कुमार

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले में आज प्रतिक्रिया देते हुए इसे जघन्य हत्या की संज्ञा दी है. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने इस मामले में हरियाणा सरकार से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने […]

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले में आज प्रतिक्रिया देते हुए इसे जघन्य हत्या की संज्ञा दी है. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने इस मामले में हरियाणा सरकार से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रद्युम्न के मां और चाचा से फोन पर बात की है और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है.

लोक संवाद कार्यक्रम के बाद पटना में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रद्युम्न की हत्या मामले को लेकर उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात की है. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा के डीजीपी ने इस मामले में अपने स्तर से बातचीत की है. नीतीश कुमार ने कहा कि इस हत्या मामले में निष्पक्ष आधार पर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्कूल खोलेजाने से संबंधित एक दिशानिर्देश जारी किया जाना चाहिए. जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा से प्रकाश में आएं.

उल्लेखनीय है कि इससे पहलेइसमामले को लेकर नीतीश कुमार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात की और दोषियों के खिलाफ कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने नयी दिल्ली के स्थानिक आयुक्त को भी निर्देश दिया कि वे तुरंत वहां से पदाधिकारियों की एक टीम गुरुग्राम भेजें और पीड़ित परिवार से मिल कर उन्हें सांत्वना दें. वहीं नीतीश कुमार के निर्देश पर डीजीपी पीके ठाकुर ने भी हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू से फोन पर बात की है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें… प्रद्मुन मर्डर केस में सीबीआई जांच की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सहमति दी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें