15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : दीपावली व छठ में रेल टिकट की होगी मारामारी, ये है ट्रेनों का हाल…

परेशानी : दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व कोटा से पटना आने के लिए 13 से 24 अक्तूबर तक नियमित ट्रेनों में उपलब्ध नहीं है बर्थ पटना : सूबे की बड़ी आबादी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चैन्नई, कोटा व अन्य शहरों में रहती है, जो दीपावली और छठ के दौरान घर लौटती है. दीपावली 19 अक्तूबर और छठ […]

परेशानी : दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व कोटा से पटना आने के लिए 13 से 24 अक्तूबर तक नियमित ट्रेनों में उपलब्ध नहीं है बर्थ
पटना : सूबे की बड़ी आबादी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चैन्नई, कोटा व अन्य शहरों में रहती है, जो दीपावली और छठ के दौरान घर लौटती है. दीपावली 19 अक्तूबर और छठ पूजा का संध्या अर्घ 26 अक्तूबर को है. दशहरा से अधिक दीपावली व छठ में आने व जाने को लेकर आरक्षण टिकट की मारामारी शुरू हो गयी है.
स्थिति यह है कि 13 से 24 अक्तूबर के बीच दिल्ली-पटना, मुंबई-पटना, कोटा-पटना, बेंगलुरु-पटना के बीच नियमित चलने वाली एक भी ट्रेन में कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है. अब दिल्ली से पटना आने वाले लोगों के लिए सिर्फ स्पेशल ट्रेन ही विकल्प के रूप में है.
लौटने में 27 अक्तूबर से छह नवंबर तक कंफर्म टिकट नहीं
संपूर्ण क्रांति के स्लीपर कोच में नो रूम : दिल्ली से पटना आने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की स्थिति यह है कि दीपावली खत्म होने के अगले दिन 20 से 22 अक्तूबर यानी तीन दिन स्लीपर कोच में नो रूम है. हालांकि, थर्ड व सेकेंड एसी में बुकिंग हो रही है, लेकिन वेटिंग टिकट उपलब्ध है. आलम यह है कि घंटों विलंब से चलने वाली मगध एक्सप्रेस में भी किसी क्लास में कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है.
लौटने में भी है बड़ी मुश्किल : छठ 27 अक्तूबर को खत्म हो रहा है. पर्व के खत्म होते ही लौटने का सिलसिला भी शुरू है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 27 अक्तूबर से लेकर छह नवंबर के बीच किसी भी नियमित ट्रेनों में कंफर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है. हालांकि, श्रमजीवी एक्सप्रेस में एक नवंबर के बाद आरएसी व कंफॉर्म टिकट उपलब्ध है. लेकिन राजधानी, संपूर्ण क्रांति, विक्रमशिला व पूर्वा एक्सप्रेस में छह नवंबर तक कंफर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है.
पटना आने वाली ट्रेनों में बर्थ की वेटिंग स्थिति
ट्रेन का नाम स्लीपर थर्ड एसी सेकेंड एसी
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 171 से 295 100 से 185 49 से 95
विक्रमशिला एक्सप्रेस 96 से 305 55 से 163 28 से 55
श्रमजीवी एक्सप्रेस 50 से 205 32 से 68 11 से 32
मगध एक्सप्रेस 70 से 201 33 से 76 21 से 38
राजधानी एक्सप्रेस … 159 से 275 45 से 110
मुंबई-राजेंद्र नगर टर्मिनल 103 से 154 38 से 94 14 से 39
मुंबई-पाटलिपुत्र एक्स 184 से 302 72 से 121 28 से 63
संघमित्रा एक्सप्रेस 150 से 264 85 से 165 33 से 92
थलवारा-हायाघाट रेलखंड पर सामान्य हुआ ट्रेन परिचालन : पिछले दिनों बाढ़ की चपेट में समस्तीपुर मंडल के थलवारा-हायाघाट रेलखंड आ गया था, जिससे परिचालन ठप हो गया था.
बाढ़ के पानी खत्म होते ही रेलवे प्रशासन रेलखंड को दुरुस्त करने में जुट गया, जिससे सोमवार को दुरुस्त करते हुए ट्रेन का परिचालन सामान्य कर दिया. इस रेलखंड पर चलनेवाली वैसी ट्रेनें जिनका परिचालन रूट बदल दिया गया था, वो सोमवार से निर्धारित रूट से चलने लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें