10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बिखर जायेगी कांग्रेस, पार्टी के 4 और विधायक के टूटते ही मचेगी भगदड़ !

पटना : बिहार मेंमहागठबंधन से जदयू के अलग होने केसाथ ही अब कांग्रेस पार्टी भी टूट के कगार पर पहुंच गयी है. बिहार प्रदेश कांग्रेस के 14 विधायकों ने अलग अनौपचारिक समूह बना लिया है. इस समूह में 4 और विधायक के शामिल होने के साथ ही प्रदेश की राजनीति में भगदड़ मचने की संभावना […]

पटना : बिहार मेंमहागठबंधन से जदयू के अलग होने केसाथ ही अब कांग्रेस पार्टी भी टूट के कगार पर पहुंच गयी है. बिहार प्रदेश कांग्रेस के 14 विधायकों ने अलग अनौपचारिक समूह बना लिया है. इस समूह में 4 और विधायक के शामिल होने के साथ ही प्रदेश की राजनीति में भगदड़ मचने की संभावना जतायी जा रही है. सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि कांग्रेस के चौदह विधायक पार्टीसे अलग होकर सत्ताधारी जदयू का हिस्सा होने का मन बना चुके है. इस समूह में 18 विधायकों का आंकड़ा पहुंचते ही बगावती गुट जदयू में शामिल हो जायेगा.

कांग्रेस पार्टी के इन 14 विधायकोंको तोबस पार्टी के और चार विधायकों के अपने गुट में आने का इंतजार है. ताकि अपनी विधायकी कायम रखने के लिए जरूरी दो-तिहाई आंकड़े का इंतजाम हो जाए.मालूमहो कि बिहार में कुल 27 कांग्रेस विधायक हैं. ऐसे में पार्टी से अलग होकर भी विधायकी बची रहे, इसके लिए कम-से-कम दो तिहाई यानी 18 विधायकों का एक साथ टूटना जरूरी है.

इससे पहले पार्टी में मचे सियासी घमासान केबीच कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी और कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह को गुरुवार को दिल्ली तलब किया था. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार कांग्रेसकेभीतर जारी टूट की खबरों से अनजान रहने को लेकर प्रदेश के इन दोनोंप्रमुख नेताओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए हर हाल मेंइसे रोकने केलिए कहाहै.

इन वजहों से है नाराजगी
उल्लेखनीय है कि बिहार में कांग्रेस के 27 विधायकों के अलावा6 विधान पार्षद भी हैं. इनमें दो एमएलसी अशोक चौधरी एवं मदन मोहन झा तथा दो एमएलए अब्दुल जलील मस्तान एवं अवधेश कुमार, महागठबंधन की सरकार में मंत्री थे. इनके साथ ही कुछ और वरिष्ठ विधायकों को राज्य के विभिन्न बोर्डों और निगमों में जगह मिलने की आस थी, लेकिन नीतीश कुमारकेअचानक से महागठबंधन से नाता तोड़कर दोबारासेभाजपा केसाथ मिलकर राज्य में सरकार गठन के फैसले से इन्हें झटका लगाहै.इसीकड़ी में कांग्रेस विधायकों की निराशा अब खुलकर सामने आने लगी है.

कांग्रेसका टूट सेइनकार
कांग्रेस ने शुक्रवार को नीतीश कुमार पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगातेहुए कहा कि उसे टूट का कोई खतरा नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, पार्टी को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कोशिशें जरूर हुईं, जिनसेभाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सिद्धांतहीन राजनीति का पर्दाफाश हुआ है.लेकिन, वो कामयाब नहीं हुए. हालांकि इन सबके बीच मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा विधायक आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए जदयू के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें…लालू की रैली के बाद बिहार में महागठबंधन की एकता पर सवाल, कांग्रेस ने खुलकर जतायी नाराजगी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel