Advertisement
सुशील मोदी और गिरिराज सिंह ने ली चुटकी, जानिए क्या कहा राजद की रैली के बारे में
इसके बाद कई राजनीतिक दलों के नेता भी इस विवाद में कूद पड़े. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बोले कि पटना की आबादी 22 लाख है और लालू की रैली में 30 लाख लोगों के आने का दावा किया जा रहा है. बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुटकी लेते […]
इसके बाद कई राजनीतिक दलों के नेता भी इस विवाद में कूद पड़े. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बोले कि पटना की आबादी 22 लाख है और लालू की रैली में 30 लाख लोगों के आने का दावा किया जा रहा है.
बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि अंतरिक्ष से देखिये कि लालू जी की रैली में कैसी भीड़ दिखाई दे रही है? यही नहीं समाचार एजेन्सी एएनआई ने इसी एंगल से तस्वीरें ट्वीट की. एएनआई का दावा था कि तस्वीर को उसी ऐंगल से खींचा गया है, जिस ऐंगल से लालू की तस्वीर है, लेकिन भीड़ में फर्क है. इस बीच, आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट कर लालू के दावों पर सवाल उठाये. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू की तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है. तो क्या गांधी मैदान में उम्मीदों के मुताबिक भीड़ न जुटने की वजह से लालू हताश हो गए हैं?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement