11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू के करीबी राजद सांसद प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी को ED का नोटिस

पटना : राजद सुप्रीमो लालूप्रसादयादवऔर उनके परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. बेनामी संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) नेलालूप्रसाद केकरीबीऔर राजद सांसद प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता को नोटिस भेजा है.इडीनेइसनोटिस के माध्यम से उन्हें शुक्रवार को दिल्ली स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है. जहां इस मामले में […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालूप्रसादयादवऔर उनके परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. बेनामी संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) नेलालूप्रसाद केकरीबीऔर राजद सांसद प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता को नोटिस भेजा है.इडीनेइसनोटिस के माध्यम से उन्हें शुक्रवार को दिल्ली स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है. जहां इस मामले में अब उनसे भी पूछताछ की जाएगी.

मालूमहो कि भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्ति के कई मामले में लालू परिवार पर इडी के साथ ही अायकर विभाग ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रेलवे होटल टेंडर घोटाले मामलेके दौरान लालू यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे. इस दौरान रेलवे होटल टेंडर में गड़बड़ी का आरोप उन पर लगा है औरइसको लेकर मामले दर्ज कियागया हैं. लालू प्रसाद पर आरोप है कि रेलमंत्री रहते उन्होंने रांची और पुरी स्थित रेलवे के दो होटलों का टेंडर एक निजी कंपनी को दे दिया था. होटलों का टेंडर दिए जाने के एवज में लालू के करीबी प्रेमचंद गुप्ता की कंपनी को दो एकड़ जमीन मिली और बाद में ये कंपनी लालू परिवार को ट्रांसफर हो गए.

इससे पहले आयकर विभाग ने बीते दिनों राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से जुड़ेबारह ठिकानों पर छापेमारीकी थी. पटना में लालू-राबड़ी के घर की भी तलाशी भी ली गयी. बता दें कि राजद नेता प्रेमचंद गुप्ता भिवानी के रहने वाले है और यूपीए सरकार में कंपनी एवं कानून मंत्री रह चुके है. प्रेमचंद गुप्ता इस समय दिल्ली में रह रहे हैं. आरोप है कि पटना में जिस जमीन पर कथि‍त रूप से लालू परिवार का मॉल बन रहा है, वह उनके बेटों के नाम पर है और पार्टी के सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने यह जमीन उनके बेटों के नाम की है. प्रेम गुप्ता की कंपनी इस मॉल की जमीन की मालिक थी और बाद में उसने इसे लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के नाम कर दिया.

ये भी पढ़ें… सृजन घोटाला मामले पर लालू ने नीतीश पर लगाया ये आरोप, पीएम के बिहार यात्रा को बताया हवाई दौरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें