पटना :बिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेआज गाेपालगंज, बगहा, बेतिया, रक्सौल तथा माेतिहारी का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ग्रस्त इलाकाें का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने बेतिया हवाई अड्डा स्थित हेलीपैड पर पश्चिम चंपारण जिले में आयी बाढ़ के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति का जायजा लिया. उन्हाेंने कहा कि पश्चिम चंपारण में फ्लैश फ्लड के चलते तबाही हुयीहै. मुख्यमंत्री ने राहत एवं बचाव कार्य तीव्र गति से चलाने एवं हर जरूरतमंद लाेगों काे त्वरित मदद पहुंचाने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार बेतिया नगर भवन स्थित इनडाेर स्टेडियम पहुंचकर वहां बाढ़ पीड़िताें के लिये तैयार किये जा रहे फूड पैकेट कार्य का भी निरीक्षण किया आैर वरीय अधिकारियों काे आवश्यक दिशानिर्देश दिया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार माेदी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव वन एवं पर्यावरण सह प्रभारी सचिव पश्चिम चंपारण विवेक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, जिलाधिकारी बेतिया डॉ. नीलेश देवरे, पुलिस अधीक्षक बेतिया विनय कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
वहीं दूसरी आेर मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, बेतिया एवं माेतिहारी के जिलाधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण का सबसे बड़ा लाभ होताहै कि पूरी स्थिति की आेवरऑल जानकारी मिल जातीहै और वाे जानकारी इसलिये जरूरीहै कि किस इलाके में रिलिफ एवं रेस्क्यू के सिलसिले में क्या
करना हाेगा, हवाई सर्वेक्षण से पूरी स्थिति स्पष्ट हाे जातीहै.
बचाव में उतरी एनडीआरएफ की टीमें
बिहार के विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य में लगी एनडीआरएफ की कुल 27 टीमों और 01 सब-टीम ने अबतक 24 हजार से अधिक लोगों को मोटर बोट से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है. इसके अलावे 31 गर्भवती महिलाओं को सुदूर ग्रामीण बाढ़ ग्रस्त इलाकों से सुरक्षित नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है. 12 बाढ़ में डूब अथवा बह रहे लोगों को लोगों (बच्चे भी शामिल) के बहुमूल्य जीवन को बचाया.
आज शामपांच बजे तक एनडीआरएफ की टीमों ने लगभग 4,923 लोगों को पूर्णिया, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, कटिहार, सीतामढ़ी, अररिया, दरभंगा, गोपालगंज, सुपौल जिलों में बाढ़ ग्रस्त इलाकों से सुरक्षित बाहर निकाला है. आज अलग-अलग घटनाओं में डूब रहे 03 बच्चों को (02 दरभंगा और 01 सीतामढ़ी में) एनडीआरएफ द्वारा सुरक्षित बचाया गया. आज एनडीआरएफ की टीम ने सीतामढ़ी जिले में बाढ़ में डूबे हुएएक व्यक्ति के शव को ढूंढ निकला तथा स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया गया.
एनडीआरएफ के बचावकर्मी अपने-अपने संबंधित तैनाती जिलों में सिविल प्रशासन को राहत सामग्री बांटने में भी बोट के द्वारा लगातार मदद कर रहे है. विजय सिन्हा, कमान्डेंट, 9वीं बटालियन के देखरेख में एनडीआरएफ द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.