9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेनिंग, छुट्टी व प्रतिनियुक्ति के कारण प्रधान सचिव रैंक में आइएएस की कमी

पटना : राज्य में आने वाले समय में प्रधान सचिव रैंक के अधिकारियों की काफी किल्लत होने की संभावना है. वर्तमान में प्रधान सचिव रैंक में तैनात अधिकारियों की संख्या 21 है, जिसमें दो महिला अधिकारी हरजोत कौर और अंशुली आर्या लंबी छुट्टी पर चल रही हैं. जबकि दो अन्य अधिकारी सुधीर कुमार और एसएम […]

पटना : राज्य में आने वाले समय में प्रधान सचिव रैंक के अधिकारियों की काफी किल्लत होने की संभावना है. वर्तमान में प्रधान सचिव रैंक में तैनात अधिकारियों की संख्या 21 है, जिसमें दो महिला अधिकारी हरजोत कौर और अंशुली आर्या लंबी छुट्टी पर चल रही हैं. जबकि दो अन्य अधिकारी सुधीर कुमार और एसएम राजू निलंबित हैं. इस तरह सूबे में तैनात प्रधान सचिव रैंक के अधिकारियों की संख्या 17 है.
आने वाले समय में इसमें 11 अधिकारी ट्रेनिंग पर जा रहे हैं. ये सभी अधिकारी मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम चरण-5 के अंतर्गत 25 सितंबर से 13 अक्तूबर 2017 के बीच अनिवार्य ट्रेनिंग में जा रहे हैं. परंतु इनके ट्रेनिंग में जाने के बाद कई महत्वपूर्ण विभाग समेत बड़ी संख्या में अन्य विभाग में प्रधान सचिव की कमी हो जायेगी.
महज छह प्रधान सचिव के जिम्मे 21 प्रधान सचिवों की जिम्मेवारी आ जायेगी. राज्य में प्रधान सचिव और सचिव रैंक के अधिकारियों के करीब 48 पद हैं. हालांकि सरकार का यह प्रावधान है कि प्रधान सचिव रैंक के अधिकारियों की कमी होने पर मुख्य सचिव या सचिव रैंक के अधिकारी को भी इसका प्रभार दिया जा सकता है. परंतु राज्य में सचिव रैंक के अधिकारियों की संख्या भी महज 16 ही है.इसमें एक अधिकारी सीके अनिल अनिश्चितकालीन छुट्टी पर चल रहे हैं.
बचे हुए 15 अधिकारियों में पांच अलग-अलग प्रमंडलों में आयुक्त के पद पर तैनात हैं, जिसमें पटना प्रमंडल आयुक्त आनंद किशोर, नयी दिल्ली स्थित बिहार भवन में स्थानिक आयुक्त बिपिन कुमार, सारण आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, मगध आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव और भागलपुर आयुक्त राजेश कुमार शामिल हैं. इस तरह सचिव रैंक के 10 अधिकारी ही बचते हैं. प्रधानसचिव और सचिव रैंक के दोनों अधिकारियों को मिलाने पर इनकी संख्या 16 होती है.
अब इनके बीच 48 से ज्यादा विभागों के पदभार का बंटवारा करना बेहद मुश्किल है. गौरतलब है कि वर्तमान में प्रधान सचिव रैंक में तैनात तीन अधिकारी की प्रोन्नति मुख्य सचिव रैंक में हो चुकी है. इसमें संजीव कुमार सिन्हा, अरुण कुमार सिंह और आमिर सुबहानी शामिल हैं. फिर भी अधिकारियों की कमी के कारण इनके मौजूदा पदों को उत्क्रमित करते हुए प्रधान सचिव रैंक में तैनात किया गया है.
मुख्य सचिव रैंक में 12 पद हैं, जिसमें दो खाली हैं. अन्य 10 अधिकारियों में तीन प्रधान सचिव रैंक पर पहले से तैनात हैं. शेष सात में मुख्य सचिव और विकास आयुक्त शामिल हैं. एक अधिकारी अमिताभ वर्मा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel