संवाददाता, पटना डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर बिहार में पुलिस ने एक बार फिर राज्यव्यापी विशेष समकालीन अभियान चलाया. अपराध और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने को लेकर 31 मई और एक जून को चले इस अभियान में 1036 आरोपियों को गिरफ्तार किया. भारी मात्रा में शराब, हथियार और मादक पदार्थ जब्त हुए. इस अभियान का सभी जिलों के एसएसपी – एसपी ने नेतृत्व किया था. कुछ दिन पहले डीजीपी ने कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक कर सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में आदेश दिया था. पुलिस मुख्यालय द्वारा सोमवार को दी गयी जानकारी के अनुसार राज्यभर में कुल 62,614 वाहनों की जांच की गयी, जिनमें से 7,432 वाहनों पर समन करते हुए 1,07,21,100 का जुर्माना वसूला गया. साथ ही 115 ऐसे वाहन जब्त किये गये जो आपराधिक मामलों में उपयोग किये गये थे. पटना, गया, रोहतास, बाका, बेगूसराय, खगड़िया, मोतिहारी, बेतिया और मधेपुरा जिलों में छापेमारी के दौरान कुल 14 अग्नेयास्त्र, 19 जिंदा कारतूस और 18 खोखा बरामद किये गये. राज्यव्यापी अभियान में 61,500 रुपये की जाली मुद्रा और 40,345 रुपये की नकदी भी जब्त की गयी. कोट राज्यव्यापी विशेष समकालीन अभियान बहुत सफल रहा. 1036 आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ 7,432 वाहनों से 1.07 करोड़ रुपये का जुर्माना, 115 वाहन की जब्ती, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ आदि की बरामदगी इस बात का प्रमाण है कि बिहार पुलिस कानून-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है. पुलिस इस तरह के अभियान निरंतर चलाती रहेगी. विनय कुमार, डीजीपी, बिहार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है