13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनादेश अपमान यात्रा : राबड़ी-लालू से आशीर्वाद लेकर तेजस्वी हुए रवाना, सीएम नीतीश से मांगे कई प्रश्नों के जवाब

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज अपनी मां राबड़ी देवी से आशीर्वाद लेकर जनादेश अपमान यात्रा की शुरुआत की. तेजस्वी ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार कहां संघ मुक्त भारत की बात कर रहे थे, अब वह आरएसएस युक्त बिहार बनाने में […]

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज अपनी मां राबड़ी देवी से आशीर्वाद लेकर जनादेश अपमान यात्रा की शुरुआत की. तेजस्वी ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार कहां संघ मुक्त भारत की बात कर रहे थे, अब वह आरएसएस युक्त बिहार बनाने में लगे हुए हैं. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए उनसे कई मसलों पर बिहार की जनता को जवाब देने की अपील की. तेजस्वी यादव आज से जनादेश अपमान यात्रा पर निकल रहे हैं. यात्रा के क्रम में तेजस्वी यादव पटना से मोतिहारी के लिए प्रस्थान करेंगे. मोतिहारी में वह रात्रि विश्राम करेंगे और उसके बाद कल यानी बुधवार नौ अगस्त को वह स्थानीय गांधी मैदान में स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रार्थना सभा में हिस्सा लेंगे. जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव नौ अगस्त को जानकी देवी कन्या उच्च विद्यालय माधोपुर, प्रखंड मझौलिया, जिला पं. चंपारण में आम सभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें :राजद की रैली में शामिल होंगे अखिलेश यादव, सपा का ‘देश बचाओ-देश बनाओ’ दिवस नौ को

तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार ने टीवी और रेडियो बांटने के वायदे किये थे. अब केंद्र और राज्य में उनकी सरकार है, क्यों नहीं बांट रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान बिहार में विकास बढ़ है. राजद के युवा नेता ने कहा कि वह सुशील मोदी की तरह बिना तर्क के कोई बात नहीं करते. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश के मंत्रिमंडल दागी नेताओं की भरमार है. तेजस्वी यादव ने कहा कि 27 अगस्त को रैली के दौरान अपनी बात रखेंगे. उन्होंने कहा कि देश की स्थिति नाजुक मोड़ पर है, भाजपा के लोग गुंडई कर रहे हैं, महिलाओं को छेड़ा जाता है, आईएएस की बेटियों को छेड़ा जा रहा है. कहां गयी है नीतीश कुमार की अंतरात्मा. उन्होंने नीतीश कुमार से कोर्ट द्वारा नकल मामले में जुर्माना लगाये जाने पर भी जवाब मांगा.उसके पहले राबड़ी देवी ने दोनों बेटों को तिलक लगाया और उन्हें आशीर्वचन दिया. तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी पर दर्जनों मुकदमे चल रहे हैं, लेकिन कोई कुछ नहीं बोल रहा है.

नीतीश कुमार ने कर ली ‘राजनीतिक आत्महत्या’

‘जनादेश अपमान यात्रा’ पर तेजस्वी के मोतिहारी रवाना होने के मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दोनों पुत्रों की हौसला अफजाई की. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए काफी खरी-खोटी सुनायी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ने राजनीतिक आत्महत्या कर ली है. नीतीश कुमार फासिस्ट ताकतों के हाथों में खेल रहे हैं. उन्होंने जनादेश का अपमान किया है और महागठबंधन तोड़ने के लिए भाजपा से ज्यादा दोषी नीतीश कुमार हैं. लालू प्रसाद ने कहा कि पूरे देश में अफरातफरी का माहौल है. भाजपा शासित राज्यों में घटनाएं ज्यादा हो रही है. बिहार में भाजपा ने ऐसी ही कोशिश की थी, लेकिन हमने उन्हें सफल नहीं होने दिया. लालू प्रसाद ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी व तेजप्रताप की यात्रा के लिए राज्य सरकार की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. साथ ही कहा कि सूबे में भाजपा की दाल नहीं गल रही थी. इसलिए नीतीश कुमार को महागठबंधन तोड़ कर भागना पड़ा. उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए मानसिंह, पलटू राम, रणछोड़, आस्तीन का सांप जैसे उपनाम देते हुए कहा कि हमलोग सरकार को सत्ता से बाहर निकाल कर ही दम लेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel