19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी ने बिहार सरकार के खिलाफ फूंका बिगुल, जनादेश अपमान यात्रा के पहले दिन पहुंचेंगे मोतिहारी

पटना : बिहार में महागठबंधन के टूटने के बाद अचानक बदले राजनीतिक समीकरण को जनादेश अपमान बताने वाले राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज गांधी जी की कर्मस्थली से जनादेश अपना यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है. पार्टी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक मंगलवार यानी आज दिनांक […]

पटना : बिहार में महागठबंधन के टूटने के बाद अचानक बदले राजनीतिक समीकरण को जनादेश अपमान बताने वाले राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज गांधी जी की कर्मस्थली से जनादेश अपना यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है. पार्टी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक मंगलवार यानी आज दिनांक आठ अगस्त को तेजस्वी यादव पटना से मोतिहारी के लिए प्रस्थान करेंगे. तेजस्वी यादव मोतिहारी में रात्रि विश्राम करेंगे और उसके बाद कल यानी बुधवार नौ अगस्त को वह स्थानीय गांधी मैदान में स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रार्थना सभा में हिस्सा लेंगे. जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव नौ अगस्त को जानकी देवी कन्या उच्च विद्यालय माधोपुर, प्रखंड मझौलिया, जिला पं. चंपारण में आम सभा को संबोधित करेंगे.

उसके बाद तेजस्वी यादव संध्या पांच बजे शिवहर के लिए प्रस्थाना करेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे. तेजस्वी यादव ने जनादेश अपमान यात्रा से संबंधित अपने कार्यक्रमों को फेसबुक पर भी शेयर किया है. तेजस्वी यादव दिनांक दस अगस्त को दिन में 11 बजे शिवहर जिले के समाहरणालय मैदान में सभा को संबोधित करेंगे और लोगों को नीतीश कुमार द्वारा जनादेश का अपमान किये जाने के बारे में बताएंगे. वहां से वह दिन के बारह बजकर तीस मिनट पर सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान करेंगे. तेजस्वी यादव उसके बाद दिन के एक बजे सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज के मैदान में आम सभा करेंगे. तेजस्वी यादव उसके बाद संध्या तीन बजे सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर के मीनापुर के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां से संध्या चार बजे रामकिशोर दास हाइस्कूल छपरा के लिए निकलेंगे. शाम छह बजे तेजस्वी यादव पटना के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.

यह भी पढ़ें-
शरद ने शुरू की सम्मेलन की राजनीति, कहा-भारत में सबको साथ लेकर चलने की जरूरत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें