19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए सरकार से हैं वैश्य समाज को उम्मीदें : आनंद

पटना : वैश्य समाज को इस सरकार से काफी उम्मीदें हैं. समाज के लोग अब इस बात को लेकर आश्वसत हैं कि अब उनकी समस्‍याओं का निराकरण जल्द होगा. वैश्य महासभा ने कहा कि रज्य में एनडीए की सरकार बनने से वैश्य समाज सुरक्षित महसूस कर रहा है. बिहार प्रदेश वैश्य महासभा के अध्यक्ष सह […]

पटना : वैश्य समाज को इस सरकार से काफी उम्मीदें हैं. समाज के लोग अब इस बात को लेकर आश्वसत हैं कि अब उनकी समस्‍याओं का निराकरण जल्द होगा. वैश्य महासभा ने कहा कि रज्य में एनडीए की सरकार बनने से वैश्य समाज सुरक्षित महसूस कर रहा है. बिहार प्रदेश वैश्य महासभा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता आनंद कुमार ने शुक्रवार को पटना स्थित गार्डन कोर्ट क्लब में संवाददाता सम्मेलन के दौरान राज्य में एनडीए की सरकार बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को बधाई दी.
सम्मान समारो‍ह सह श्रावणी महोत्सव छह अगस्त को : संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते उन्होंने कहा कि बिहार प्रदेश वैश्य महासभा ने बिहार के वैश्य समाज से आने वाले जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन रविवार, छह अगस्त 2017 को भारतीय नृत्य कला मंदिर, पटना में किया है. इस दौरान नवगठित सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार,
सांसद रमा देवी, विधायक केदार प्रसाद, पटना की मेयर सीता साहू और मुजफ्फरपुर के मेयर सुरेश कुमार पप्पू को सम्मानित किया जायेगा. वहीं, बिहार प्रदेश वैश्य महासभा की कार्यकारिणी अध्यक्ष वीणा मानवी ने कहा कि एनडीए सरकार से वैश्य महिलाओं की भी उम्मीद बंधी है.
वैश्य समाज की महिलाएं अभी तक अपने दम पर जन कल्याण के कई काम कर रही हैं. वैश्य समाज की महिलाएं अभी हाल ही में 25 लोगों की टीम बनायी है, जो राज्य भर में घूम कर जन जागृति लाने का काम करेंगी. इसके लिए हम सरकार से मदद की उम्मीद करते हैं. प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान बिहार प्रदेश वैश्य महासभा उपाध्यक्ष अनंत कुमार, प्रभात कुमार चौधरी, पीके चौधरी, प्रवक्ता संजय कुमार और पूर्व विधायक तारा गुप्ता उपस्थित रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें