पटना: बिहार में नाटकीय ढंग से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सोशल मीडिया में दिलचस्प प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. ट्विटर चुटकुलों से भरा पड़ा है. वहीं फेसबुक में कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.बिहार पॉलिटिक्स पर ‘Sonu Song’ के तर्ज पर वीडियो तैयार किया गया है. यह वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है. गौरव द्वारा तैयार इस वीडियो में बिहार के मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को व्यंयगात्मक अंदाज में ‘सोनू सांग’ के जरिये पेश किया गया है. …..नीतीस तोहरा हमरा पर भरोसा नइखे, बेटवा के गाल हमर कुर – कुर , ओकरा में ओकर कैसन झोल, गठबंधन के तोड़ फोड़ देले ठोल-ठोल . वीडियो को दक्षा वैदकर, आमोद कुमार व संजीत मिश्रा ने तैयार किया है.
Advertisement
वायरल वीडियो : नीतीस तोहरा हमरा पर भरोसा काहे नइखे
पटना: बिहार में नाटकीय ढंग से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सोशल मीडिया में दिलचस्प प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. ट्विटर चुटकुलों से भरा पड़ा है. वहीं फेसबुक में कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.बिहार पॉलिटिक्स पर ‘Sonu Song’ के तर्ज पर वीडियो तैयार किया गया है. यह वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा […]
क्या है सोनू सांग
"सोनू सांग" इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. अभी तक यह भोजपुरी, मरवाड़ी, गुजराती, राजस्थानी, मराठी वर्जन निकल चुके हैं. खास बात यह है कि जो कोई भी इस वीडियो को सुनता है, प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता हैं. भोजपुरी में ‘सोनुवा तोहे भरोसा नाही का’ वीडियो पहले ही वायरल हो चुका हैे. गाने का म्यूजिक इतना सरल है कि लोगों के दिल में आसानी से जगह बना लेता है, वहीं इस गाने को गाने के लिए कोई पेशेवर गायक होना भी जरुरी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement