13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे मंत्रिमंडल का विस्तार, शाम पांच बजे होगा शपथ ग्रहण

पटना : बिहार में एनडीए सरकार के विश्वासमत हासिल करने के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार की कवायद शुरू हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. संभावना जतायी जा रही है कि आज ही शाम को पांच बजे राजभवन में प्रभारी राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी नये मंत्रियों को शपथ दिलायेंगे. एनडीए […]

पटना : बिहार में एनडीए सरकार के विश्वासमत हासिल करने के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार की कवायद शुरू हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. संभावना जतायी जा रही है कि आज ही शाम को पांच बजे राजभवन में प्रभारी राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी नये मंत्रियों को शपथ दिलायेंगे. एनडीए से 16 और जदयू से 19 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा. उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल में कुछ नये चेहरों को भी शामिल कर सकते हैं.

पिछली सरकार के राजद मंत्रियों के फैसले पर लगायी गयी रोक

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजद कोटे के मंत्रियों द्वारा अपने शासनकाल में लिये गये फैसलों को रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि सबसे पहले नये मंत्री उन फैसलों की फाइल को दोबारा देखेंगे, उसके बाद ही उसे आगे बढ़ाया जायेगा. वहीं, प्रभारी राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को शनिवार कोअस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी, उसके बाद सभी मंत्री पांच बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. मंत्रिमंडल में जदयू-भाजपा और लोजपा के साथ रालोसपा के विधायक भी शामिल हो सकते हैं.

भाजपा की ओर से पूर्व के पुराने चेहरों को तरजीह दी गयी है. भाजपा की ओर से डॉ. प्रेम कुमार, नंद किशोर यादव, रजनीश कुमार और ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू शपथ ले सकते हैं, वहीं जदयू की तरफ से विजेंद्र प्रसाद यादव, ललन सिंह, लेसी सिंह, जयकुमार सिंह, श्रवण कुमार के साथ पीके शाही और रणवीर नंदन शपथ ले सकते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर सस्पेंश बना हुआ है. इसके अलावा एलजेपी और आरएलएसपी से एक-एक मंत्री होंगे. कहा यह भी जा रहा है कि जदयू के नीरज कुमार और भाजपा से नितिन नवीन के नाम पर भी विचार चल रहा है. यह दोनों नये चेहरे होंगे.

यह भी पढ़ें-
सियासत का बिहार सिनेमा : जदयू को तोड़कर तख्ता पलट की थी प्लानिंग, इसलिए नीतीश ने…

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel