पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सीमा सक्सेना ने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की सरकार बनने पर राज्य की जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह महागठबंधन के करीब पौने दो साल के शासन में बिहार में विकास और जनहित योजनाएं ठप पड़ गयी थीं और जनता की उम्मीदों पर पानी फिर रहा था, उसे देखते हुए यही एकमात्र विकल्प रह गया था. सीमा सक्सेना ने कहा कि एनडीए की सरकार विकास और सुशासन को समर्पित सरकार होगी और बिहार की जनता को इस सरकार के गठन से फायदा होगा. उन्होंने कहा कि विकास के लिए एनडीए की सरकार की ही जरूरत है क्योंकि इसी सैद्धांतिक गठबंधन के पास इच्छाशक्ति और दूरदर्शिता है.
रालोसपा महिला अध्यक्ष ने कहा कि 2015 विधानसभा के चुनाव में जनता ने जिन उम्मीदों के साथ महागठबंधन को बहुमत दिया था, उस जनादेश का सम्मान करने की बजाय इसके घटक आपस में ही मतभेदों में उलझे रह गए, जिससे जनता दुखी थी. इन घटकों के बीच कोई सैद्धांतिक सहमति नहीं थी, बल्कि सिर्फ सत्ता के लिए समझौता था, इसलिए महागठबंधन का यही हश्र होना था.
दूसरी ओर, एनडीए चुनाव से पहले से बना स्वाभाविक गठबंधन है, जो केंद्र में सत्ता और बिहार में विपक्ष में होने के बावजूद एकजुट रहा है क्योंकि इसकी प्राथमिकता विकास है. अब केंद्र और राज्य, दोनों में एनडीए की सरकार होने से बिहार के विकास को रफ्तार मिलेगी. सीमा सक्सेना ने कहा कि ये बिहार के लिए बेहद खुशी की बात है कि राज्य अब बाधित विकास और ठप शासन-प्रशासन के बुरे दौर से निकलकर एक बार फिर विकास के रास्ते पर बढ़ सकेगा.