रांची : महागंठबंधन से नीतीश कुमार के अलग होने के बाद नरेंद्र मोदीकीअगुवाई वाले एनडीए से उनके जुड़ने पर लालू प्रसाद यादव ने आज यहां जमकर राजनीतिक हमला बोला. पशुपालन घाेटाला मामले में कोर्ट पेशी के लिए पहुंचे लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर जम कर हमला बोला. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर भी जमकर निशाना साधा. लालू प्रसाद यादवने कहा किनीतीश कुमार ने सुशील कुमार मोदी के साथ मिल कर उनके खिलाफ साजिश रची. उन्होंने कहा कि सुशील कुमार मोदी ने मेरी छविखराब करने के लिए काम किया और नीतीश कुमार दिल्ली में प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी से अलग-अलग बहाने से मिलते रहे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को हमने भोले बाबा बन कर मुख्यमंत्री बनवाया और वह भस्मासुर निकल गये. उन्होंने आरोप लगाया किनीतीश कुमारअमित शाह से एकफाॅर्म हाउस में मिले थे और जब एक मीडिया वालेने यह खबर छाप दी तो वे भड़क गये थे और कहा था कि ये लोग गलत छापते हैं.
अरुण कुमार के बयान पर किया था बचाव
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जब जहानाबाद के सांसद अरुण कुमार ने नीतीश कुमार को कहा था कि अनंत कुमारकोतंग करेंगे तो सीना तोड़ देेंगे, इस पर हमने नीतीश कुमार का पक्ष लिया था और अरुण कुमार को कहा था कि नीतीश अकेले नहीं हैं, हम उनके साथ हैं.लेकिननीतीशकुमारबहुतबड़ेअवसरवादीनेतानिकले. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कहाथा कि मिट्टी में मिल जाऊंगा, लेकिन भाजपा के साथनहीं जाऊंगा, उनकेउस एलान का क्या हुआ.
छोटा भाई हैं, टिका लगाकर सीएम बनाया
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमारमेरे छोटे भाई हैं. उन्हें टिका लगाकर हमने सीएम बनाया. हमने कहा, जाओ राज करो. मेरा छोटा लड़का कोमैंने नामिनेट किया. मेरे मन मेंबईमानी होती, खोट होता, तो नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनाता. मेरे पास तो 80एमएलए थे, उनके पास 71 एमएलए थे.लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने शराबबंदी का ढोंग किया,वहांखूब शराब मिल रही है.सप्लाई हो रही है. गरीब, पासी, चौधरी लोग बेचारा जेल जा रहा है.
मेरा लड़का तेजस्वी बूम कर रहा था, कौन घपला किया उसने
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मेरा लड़का, बिहार का उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कौन-सा घपला किया. उसकेपास इतनाबड़ा बिल्डिंग कंस्ट्रक्शनडिपार्टमेंटथा,वेलफेयरडिपार्टमेंट था, उसमें उसने इतने दिनों में कौन-सा घोटाला किया. हमसे ज्यादा कल्चरभाषा में बात करता है वह. वह लड़काबूम कर रहाथा तो उसेफंसा दिया.
नीतीशनेराबड़ीकेसामनेसीढ़ीकेनीचेमुझसेबातकीथी
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार मेरे घर आये थे. सीढ़ी के नीचे राबड़ी देवी के सामने मुझसे बात की थी.मेरी बहुत इच्छा नहीं थी. मैं उनकी बहुत सारी व्यक्तिगत बातें भी जानता हूं. नीतीश कुमार जब आये थे तो बोले – भाई साहब, हम सब अब बूढ़े हो गये, अब बच्चे ही संभालेंगे, एक टर्म मुझे सीएम बनने दीजिए. हमभोले बाबा बन कर उनको सीएम बनाये और वहभस्मासुर निकल गये.
नरेंद्र मोदी-अमित शाह को हमसे क्रोध
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हमसे क्रोध है कि लालू जनता का आदमी है, जनता लालू का है. लालू का बेस इतना मजबूत है कि उसे हिलाया नहीं जा सकता है. नीतीश कुमार को भाई मानता हूं, लेकिन उन्होंने साजिश रची. सीबीआइ-इडी-आइटीका केस करवाया. सुशील कुमार मोदी को कहा कि लालू पर घोटाला-घोटाला बोलो. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार फॉर्म हाउस में अमित शाह से मिले थे.
नीतीशकेकफन मेंझोलाहै,सुमो फिर बन गये स्टेपनी
लालू प्रसाद यादव नेनीतीश कुमार के कल के उस बयान का आज जवाब दिया कि कफन में जेब नहीं होती है. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश के कफन मेंझोला है.उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश का सबसे भ्रष्ट आइएएस आरसीपी सिंह उनके साथ हैं, जो उत्तरप्रदेश का सारा ट्रांसफर-पोस्टिंग करवाते थे. लालू ने इस दौरानसंत कबीर का एक दोहा भीसुनाया. उन्होंने कहा कि सुशील कुमार मोदी पहले भीनीतीश कुमार के स्टेपनी थे, फिर से बन गये हैं.
बेदाग बाबू 302 के मुदालय हैं
लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को इंगित करते हुए कहा कि बेदाग बाबू धारा 302 के मुदालय हैं. उन पर हत्या का आरोप है. कांग्रेस के सीताराम सिंह की 1991 में हत्या हुई थी. जिसके वे आरोपी हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमारआप इतने दिनों तक कैसे सीएम बने रहे. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वे नीतीश कुमार के खिलाफ बात को जन-जनतक पहुंचायेंगे.
शरद जी से बात करूंगा, अली अनवर की बात सही
लालू प्रसाद यादव ने मीडिया के इस सवाल पर कि क्याशरद यादव से आपकी बात हुई है, उन्होंने कहा कि शरदजी से फोन पर बात करूंगा. मालूम हो कि मीडिया में यह खबर आयी है कि नीतीश के फैसले से शरद नाराज हैं. वहीं, उन्होंने जदयू नेता अली अनवर के उस बयान का समर्थन किया किउनकी अंतरात्मा नीतीश के साथ नहीं है.लालू ने कहा कि अली अनवर ठीककह रहे हैं, वे कैसे जा सकते हैं. मीडिया के केसी त्यागी से संबंधितएक सवाल पर लालू ने कहा कि केसी त्यागी राज्यसभा के लिए नीतीश के आगे-पीछे कर रहे हैं. उन्होंने कहाकि नीतीश के चले जाने से विपक्षी एकताके लिए अच्छा हुआ.
नीतीश की सरकार नहीं गिराना चाहता था, वे छह महीने से बहाना खोज रहे थे
लालू ने इस चर्चाअों को खारिज किया कि वे पहले ही नीतीश की सरकार गिराना चाहते थे. इस सवाल को भीखारिज किया कि केंद्र के एक मंत्री ने उन्हेंनीतीश कुमार की सरकार गिराने का ऑफर दिया था. लालूप्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार छह माह से बहाना बना रहेथे. मॉरिशस के पीएमके भोजके बहाने मिलने गये. सोनिया गांधी बुलायीं तो नहीं गये,विपक्षी एकता की बैठक में नहीं गये. नोटबंदी-जीएसटी का समर्थन किया.