23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी का महागठबंधन के नेताओं को हिदायत, साथ में दी यह सलाह, पढ़ें

पटना : राष्ट्रपति चुनाव के लिए अलग -अलग उम्मीदवारों का समर्थन करने को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन के साझेदार दल जदयू और राजद के बीच जुबानी जंग छिड़ने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेरविवारको महागठबंधन के नेताओं को बयान देते समय संयम बरतने की हिदायत दी. तेजस्वी ने कहाकि महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को […]

पटना : राष्ट्रपति चुनाव के लिए अलग -अलग उम्मीदवारों का समर्थन करने को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन के साझेदार दल जदयू और राजद के बीच जुबानी जंग छिड़ने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेरविवारको महागठबंधन के नेताओं को बयान देते समय संयम बरतने की हिदायत दी. तेजस्वी ने कहाकि महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को कोई बयान देते वक्त संयम बरतना चाहिए. राजद प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी ने जोर देते हुए कहा कि महागठबंधन हिमालय की तरह मजबूत है. उन्होंने कहा कि अब तक, जदयू ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ कोई अपमानजनक बयान नहीं दिया है.

तेजस्वी का बयान राजद और जदयू नेताओं के आरोप प्रत्यारोप के मद्देनजर आया है. दरअसल, दोनों पार्टिया राष्ट्रपति चुनाव में अलग अलग उम्मीदवारों का समर्थन कर रही है. जदयू ने बिहार के पूर्व राज्यपाल और राजग के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद का समर्थन किया है, जबकि राजद कांग्रेस नेता, लोकसभा की पूर्व स्पीकर और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन कर रहा है. राजद सूत्रों ने कहा कि प्रसाद ने अपनी पार्टी के प्रवक्ता से इस मुद्दे पर गठबंधन साझेदारों के बीच मीडिया में चल रहे भ्रम को दूर करने को कहा है.

राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि कोविंद का समर्थन करने का नीतीश कुमार का फैसला एक राष्ट्रव्यापी महागठबंधन बनाने की कोशिश को झटका है. हम उसे, जदयू को सहन कर रहे हैं और भाजपा को रोकने के लिए उसे बर्दाश्त करते रहेंगे. वहीं , जदयू के प्रदेश प्रमुख बशिष्ट नारायण सिंह ने इस तरह के बयान पर नाराजगी जताते हुए इसे गठबंधन की गरिमा का स्पष्ट उल्लंघन करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि मैं लालू प्रसाद जी से ऐसे नेताओं को काबू करने का अनुरोध करूंगा.

यह भी पढ़ें-
विपक्ष गलत प्राथमिकताओं के कारण बिखरा : तेजस्वी प्रसाद

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel