24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बजे से मतगणना, नौ बजे आयेगा पहला परिणाम, हर 45 मिनट पर सात वार्डों के परिणाम

पटना : पटना जिले के नौ नगर निकायों के कुल 2262 उम्मीदवारों का फैसला शुक्रवार, 9 जून यानी आज आ जायेगा. पटना नगर निगम, नगर पर्षद बाढ़, मोकामा, बख्तियारपुर, दानापुर निजामत, खगौल, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी अौर नगर पंचायत मनेर के वार्ड पार्षदों को मिले वोटों की मतगणना होगी. पटना नगर निगम में कुल 1008 उम्मीदवार और […]

पटना : पटना जिले के नौ नगर निकायों के कुल 2262 उम्मीदवारों का फैसला शुक्रवार, 9 जून यानी आज आ जायेगा. पटना नगर निगम, नगर पर्षद बाढ़, मोकामा, बख्तियारपुर, दानापुर निजामत, खगौल, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी अौर नगर पंचायत मनेर
के वार्ड पार्षदों को मिले वोटों की मतगणना होगी.
पटना नगर निगम में कुल 1008 उम्मीदवार और बाकी के आठ नगर निकायों में 1254 उम्मीदवारों की तकदीर आज तय होगी. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हाेगी और नौ बजे से परिणाम मिलने शुरू हो जायेंगे. ज्ञात हो कि चार जून को पटना नगर निगम और सात जून को बाकी के नगर निकायों में वोट पड़े थे. मतदान के बाद पोल्ड इवीएम को सशस्त्र पुलिस बलों के सुरक्षा में वज्रगृह में रखा गया है, जहां मतगणना कार्य आज संपन्न होगा. पटना नगर निगम और फुलवारीशरीफ के सभी वार्डों के मतगणना का काम एएन कॉलेज में होना है. इसके लिए कुल सात मतगणना कक्ष बनाये गये हैं. वहीं बाकी के निकायों का मतगणना कक्ष उनके अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गये हैं.
नौ नगर निकायों के 2262 उम्मीदवारों की तकदीर का आज होगा फैसला
मतगणना स्थल
पटना नगर निगम एएन कॉलेज, पटना
नगर पर्षद फुलवारी एएन कॉलेज, पटना
नगर पर्षद दानापुर निजामत कॉलेज, दानापुर
नगर पर्षद खगौल बीएस कॉलेज, दानापुर
नगर पर्षद बाढ़ एएनएस कॉलेज, बाढ़
नगर पर्षद मोकामा एएनएस कॉलेज, बाढ़
नगर पर्षद मसौढ़ी श्रीमति गिरजा कुंवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसौढ़ी
नगर पर्षद बख्तियारपुर एएनएस कॉलेज, बाढ़
नगर पंचायत मनेर बीएस कॉलेज, दानापुर
पटना निगम का परिणाम पहले
पटना नगर निगम के सात वार्डों के परिणाम सबसे पहले आयेंगे. एएन कॉलेज में कुल सात काउंटिंग हॉल बनाये गये हैं. सभी में एक साथ मतों की गिनती शुरू होगी. पटना नगर निगम के वार्डों में वार्ड नंबर 1, 9, 21, 30, 38, 46 और 55 के परिणाम सबसे पहले मिलेंगे. इसके बाद 2, 10, 22, 31, 39, 47 और 56 नंबर वार्ड के रिजल्ट मिलेंगे.
इसी तरह इसके बाद के सात-सात वार्डों के परिणाम आते रहेंगे. पहले सात वार्डों के परिणाम के बाद हर 45 मिनट में रिजल्ट की घोषणा होती रहेगी. शाम छह बजे तक सभी परिणाम सामने आ जायेंगे.
दो वार्डों के प्रत्याशी जायेंगे अंदर
पटना नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मतगणना के दौरान एक काउंटिंग हॉल में दो वार्डों के उम्मीदवारों, चुनाव एजेंट और काउंटिंग एजेंट को जाने की अनुमति होगी. बाकी सभी कैंडिडेट कॉलेज परिसर के बाहर ही रहेंगे. सभी को पास की ऑरिजिनल कॉपी पर ही प्रवेश मिल पायेगा.
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए काउंटिंग प्लान का एक फ्लैक्स बैनर एएन कॉलेज के बाहर भी लगा रहेगा.
प्रशासनिक तैयारियां पूरी
मतगणना के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गयी हैं. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगा और नौ बजे से परिणाम मिलने शुरू हो जायेंगे. एएन काॅलेज सहित सभी अनुमंडलों के वज्रगृह में मतों की गिनती की जायेगी.
अजय कुमार, प्रभारी जिलाधिकारी, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें