पटना: बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में करीब आठ लाख छात्र-छात्राओं केखराबहुएरिजल्टके खिलाफ जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर आज छात्र परिषद ने राज्यभर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को बंद कराया. पटना में जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद के नेतृत्व में पटना विवि और उपाध्यक्ष विकास यादव बॉक्सर के नेतृत्व में मगध विवि के राजेंद्र नगर स्थिति पटना शाखा इकाई और कॉलेज ऑफ कॉमर्स को बंद कराया गया. इसके अलावा भी छात्र परिषद के सदस्यों ने पटना में अन्य कॉलेजों को बंद कराया.
बंद के दौरान गौतम आनंद ने बताया कि बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में हुए धांधली और अनियमता के खिलाफ इस बंद का आयोजन किया गया. उन्होंने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजने और उनके इस्तीफे की मांग की. साथ ही अशोक चौधरी के अब तक कार्यकाल में हुएबीएसएससी पेपर लीक और इंटर टॉपर घोटाला के जांच सीबीआइ से कराने की मांग की.
विकास यादव बॉक्सर ने कहा कि बिहार की मेधा को अपमानित कराने वाले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर की गिरफ्तारी हो. इसके अलावा, न्यायिक जांच, तीन विषयों में कंपार्टमेंटल परीक्षा, पुनर्मूल्यांकन तथा निःशुल्क स्क्रूटनी और सभी आठ लाख छात्र छात्राओं के कॉपी को इंटरनेट पर ऑनलाइन किया जाए. तभी दूध का दूध और पानी का पानी होगा.ऐसा नहीं होने पर छात्र परिषद आंदोलन को और तेज करेगी. बिहार की प्रतिभा के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए.