7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर आर्ट्स टॉपर गणेश मामले में सभी दोषियों पर होगी कार्रवाई : नीतीश कुमार

पटना : बिहार के इंटर आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार की उम्र, गलत जानकारी देकर दोबारा परीक्षा देने और संगीत प्राइक्टिकल में मिले अधिक अंक पर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि हम फाइट नहीं, फूल टाइट में यकीन रखते हैं. उन्होंने गणेश कुमारकानाम लिये बिना कहा कि […]

पटना : बिहार के इंटर आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार की उम्र, गलत जानकारी देकर दोबारा परीक्षा देने और संगीत प्राइक्टिकल में मिले अधिक अंक पर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि हम फाइट नहीं, फूल टाइट में यकीन रखते हैं. उन्होंने गणेश कुमारकानाम लिये बिना कहा कि इस मामले की जांच हो रहीहै और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि हमारे यहां किसी चीज पर पर्दा नहीं डाला जाता है, बल्कि देखा जाता है कि उसके इर्द-गिर्द और काैन लोग हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि इंटर आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार कामामलामें मैंने तुरंतप्राथमिकीदर्ज करकार्रवाई करने को कहा.

नीतीश कुमार ने कहा कि मामला प्रकाश में आने के बाद मैंने सबको बुलाया, मंत्री से लेकर परीक्षा समिति के चेयरमैन तक और विद्यालय परीक्षा समिति को कहा कि इस मामले में अविलंब एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि इस बार पूरी सख्ती से परीक्षा हुई.

नीतीश ने बिना नाम लिये मीडिया की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपलोगों ने टॉपर के संगीत के प्राइक्टिकल में मिले नंबर का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा कि प्राइक्टिकल परीक्षा होम सेंटर में होती है. उन्होंने कहा कि अफसरों ने उस पर काम करना शुरू किया तो पाया कि वह लड़का दोबारा मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुआ. उसने दूसरी बार परीक्षा देकर मैट्रिक पास किया. मुख्य सचिव के स्तर पर मीटिंग हुई और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्हाेंने कहा कि परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन में गड़बड़ी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मैट्रिक-इंटर शिक्षा में सुधार के लिए एक एक्शन प्लान बनाने का कहा है.

नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार सिर्फ सरकारी तंत्र से नहीं चलती है, इसमें सबकी भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि बिहार की बदनामी करने में बाहर के लोगों नहीं यहां के लोगों का ही हाथ होता है. उन्होंने कहा कि कहीं भी आदर्श व्यवस्था नहीं होती है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के एक लड़के ने तमिलनाडु सेतमिलपढ़ा और किसी प्रकार पास किया है, उसकी सीबीआइ जांच हो रही है, क्या यह बात आपलोगों को पता है?

उन्होंने कहा कि सिस्टम ऐसा हो कि उसमें कोई गड़बड़ी नहीं कर सके. आपको चौकसी बरत कर पकड़ना होगा. उन्होंने कहा कि देश का कोई कोना दिखा दीजिए जहां आदर्श व्यवस्था हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें