संवाददाता, पटना पत्रकार नगर थाने के 90 फुट रोड में बदमाशों ने एचडीएफसी एटीएम में पैसा निकालने गये निजी कंपनी के कर्मी नवल किशोर प्रसाद से पिस्तौल भिड़ा कर 10 हजार रुपये छीन लिये और फरार हो गये. इस दौरान बदमाशों ने एटीएम का शटर बाहर से बंद कर दिया. हालांकि नवल किशोर प्रसाद किसी तरह से शटर उठा कर बाहर निकले और पत्रकार नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ में केस दर्ज करा दिया है. नवल किशोर प्रसाद रुक्मिणी पब्लिकेशन में प्रूफ रीडर के पद पर कार्यरत हैं और उनका ऑफिस 90 फुट रोड में है. जबकि वे सिपारा के प्रगति नगर के रहने वाले हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकाला, तो बदमाश की तस्वीर मिल गयी है. उसकी पहचान की जा रही है. लेकिन इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. दस हजार निकाला और अंदर आ गया बदमाश नवल किशोर प्रसाद अपने ऑफिस का काम निबटा कर बगल में ही स्थित एचडीएफसी के एटीएम में पैसा निकालने के लिए गये. एटीएम से उन्होंने सारी प्रक्रिया कर दस हजार नकद निकाला. इसके बाद उसे गिनने के बाद पॉकेट में रखने लगे. इसी बीच एक बदमाश पिस्तौल लेकर अंदर घुस गया. इसके बाद उसने पिस्तौल तान दिया और जान से मारने की धमकी दी. साथ ही दस हजार रुपया भी छीन लिया. पिस्तौल के कारण नवल किशोर प्रसाद ने भी उस समय विरोध करना मुनासिब नहीं समझा. इसके बाद बदमाश बाहर से एटीएम का शटर बंद कर भाग गये. उसके जाने के बाद नवल किशोर प्रसाद ने शटर उठाया और कुछ दूरी पर स्थित पत्रकार नगर थाना पहुंच कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और जांच की. जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है, उससे स्पष्ट है कि घटनास्थल पर एक से अधिक बदमाश थे. एक बाहर था और एक अंदर पिस्तौल का भय दिखा कर पैसे छीन रहा था.
एटीएम के अंदर पिस्तौल भिड़ा कर निजी कंपनी के कर्मी से छीन लिये 10 हजार रुपये
पत्रकार नगर थाने के 90 फुट रोड में बदमाशों ने एचडीएफसी एटीएम में पैसा निकालने गये निजी कंपनी के कर्मी नवल किशोर प्रसाद से पिस्तौल भिड़ा कर 10 हजार रुपये छीन लिये और फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement