10 दिवसीय एनसीसी कैडेट्स शिविर का हुआ समापन
संवाददाता, पटना
बिहार नेवल यूनिट, राजेंद्र नगर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में 10 दिवसीय सीएटीसी- चार कैंप का मंगलवार को समापन हो गया. कैंप में आये कैडेट्स ने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने के संकल्प के साथ विदा लिया. अंतिम दिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें एनसीसी कैडेट्स देश भक्ति गीत के साथ-साथ बिहार की संस्कृति पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. कैंप कमांडेंट कमांडर सन्नी कुमार गुप्ता ने कैडेटों को अपने जीवन में कर्तव्य निष्ठा, अनुशासन का महत्व, देश भक्ति की भावना, राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ समर्पण, जीवन में सदैव सभी के लिए सहयोग की भावना के साथ योग्य व जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया. इन 10 दिनों में प्रति दिन अलग-अलग तरह के व्याख्यान और कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया गया. सभी ने इस शिविर का भरपूर लाभ उठाया. उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को कैंप कमांडेंट मौसम गुप्ता ने प्रतीक चिह्न, मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर लेफ्टिनेंट कमांडर प्रीतम कुमार, लेफ्टिनेंट कमांडर प्रीतम कुमार, प्रशिक्षक नीरज कुमार, ओंकार सुमंत, राजू महतो, अमर कुमार, सत्येंद्र नारायण सिंह मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है