28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना में दोस्त ने ही महज एक हजार के लिए मार दी गोली, चार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना के नौबतपुर में होली से एक दिन पहले 19 वर्षीय युवक नंदलाल कुमार की गोली मार हुई हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. नंदलाल की हत्या उसके दोस्त अंकित कुमार ने अपने चार अन्य बदमाश साथियों के साथ मिल कर कर दी थी. हत्याकांड में नाम आने के बाद अंकित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.

पटना के नौबतपुर में होली से एक दिन पहले 19 वर्षीय युवक नंदलाल कुमार की गोली मार हुई हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. नंदलाल की हत्या उसके दोस्त अंकित कुमार ने अपने चार अन्य बदमाश साथियों के साथ मिल कर कर दी थी. हत्याकांड में नाम आने के बाद अंकित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. पुलिस ने अंकित को रिमांड पर लेकर पूछताछ की और हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने खुलासा किया है कि नंदलाल के पास ₹1,000 अंकित का बकाया था, जिसके नहीं देने के विवाद में ही अंकित ने नंदलाल की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी.

पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्त अंकित कुमार के बयान पर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक हथियार व दो जिंदा कारतूस के साथ चार मोबाइल भी बरामद किया गया है . गिरफ्तार अपराधियों में भगवतीपुर निवासी पिंटू यादव, कन्हौली निवासी अंकित कुमार, कन्हौली निवासी बिट्टू कुमार के साथ ही एक नाबालिग लड़का शामिल है.

Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर में चिकित्सक के बेटे का जबरन गाड़ी में बैठा किया अपहरण, पुलिस महकमे में हड़कंप

एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि सात मार्च को नौबतपुर के ग्रामीण बाजार के पलटू छतनी गांव निवासी लाल बिहारी के पुत्र नन्दलाल कुमार, उम्र करीब 19 वर्ष को मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों द्वारा गोली मार हत्या कर दी गयी थी, जिसमें कुल पांच नामजद एवं अन्य अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया गया. जांच में पता चला कि नंदलाल के पास उसके मित्र अंकित का एक हजार रुपए बकाया था. अंकित अपने रुपए मांग रहा था, जिसे नंदलाल कुमार देने में आनाकानी कर रहा था. दोनों दोस्तो में महज एक हजार रुपए के विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि अंकित ने नंदलाल की हत्या की साजिश रच डाली.

एडिशनल एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल के पास से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गयी और अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश बढ़ाया गया. फलस्वरूप घटना के मुख्य अभियुक्त नौबतपुर के रागनियां बाग निवासी रईस यादव के बेटे अंकित कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया . अंकित को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी तो उसने नंदलाल की हत्या में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें