10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में पाकिस्तानी युवती को SSB ने किया गिरफ्तार,दुबई होते हुए नेपाल फिर भारत में कर रही थी प्रवेश

सीतामढ़ी में पाकिस्तानी युवती को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है. वो दुबई होते हुए नेपाल फिर बिहार प्रवेश कर रही थी. वहींं, युवती हैदराबाद का आधार कार्ड बना रखी थी.

सीतामढ़ी. जिले के भिट्ठामोड़ में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सोमवार की शाम एक पाकिस्तानी युवती को बॉर्डर पार करते समय एसएसबी ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ एक नेपाली व एक भारतीय युवक भी गिरफ्तार किया गया है. युवती व दोनों युवक नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे.

युवती के पास हैदराबाद का आधार कार्ड

बताया जा रहा है कि सीमा पार करने के दौरान चेकपोस्ट पर गश्त लगा रहे एसएसबी जवानों ने उनसे आधार कार्ड मांगा. युवती ने हैदराबाद का आधार कार्ड दिखाया. आधार कार्ड से फोटो का मिलान नहीं होने पर जवानों ने उससे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित फैजाबाद की निवासी है. वह पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंची. वहां से नेपाली युवक के सहयोग से बॉर्डर पार करते समय एसएसबी के हत्थे चढ़ गयी. उसके पास दो हजार पाकिस्तानी व दस यूएई की करेंसी के अलावा एक मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. एसएसबी के वरीय अधिकारी व अन्य जांच एजेंसियां युवती से पूछताछ कर रही हैं.

पहले दो चीनी नागरिकों की हुई थी गिरफ्तारी 

बता दें कि गत 11 जून को बॉर्डर से दिल्ली की सैर कर लौट रहे दो चीनी नागरिकों को नेपाल में प्रवेश करने के दौरान एसएसबी ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार दोनों चीन के वुहान प्रांत के हुबेई क्सिचेंग झेंगजी जहेंहुंग चेंगचुन निवासी युवान दओफु के पुत्र युआन हैलोंग (34) व रेन्ही रोड टोंगेशन निवासी लू जिनपिंग के पुत्र लू लांग के रूप में हुई थी. दोनों थाईलैंड से काठमांडू होते हुए भिट्ठामोड़ बॉर्डर पार करने के बाद एक कार भाड़ा कर दिल्ली के नोएडा स्थित जेपी ग्रीन नामक स्थान पर रह रहे अपने दोस्त कैरी के पास गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें