21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार के सभी जिलों में खुलेंगे एक-एक पर्यटन केंद्र, पर्यटकों को मिलेगी ये खास सुविधाएं

विभाग ने यह निर्णय लिया गया कि हर पर्यटन केंद्र में कम से कम दो स्टाफ होंगे, जो शिफ्ट में काम करेंगे. पर्यटन केंद्र कंप्यूटरयुक्त होगा.

बिहार के सभी जिलों में एक-एक पर्यटन केद्र खोलने पर विभागीय स्तर पर सहमति हो गयी है. कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद पर्यटन केंद्र खोलने की प्रक्रिया तेज होगी. जहां से देश – विदेश के पर्यटकों को हर सुविधा ऑनलाइन मिलेगी. विभाग ने यह निर्णय लिया गया कि हर पर्यटन केंद्र में कम से कम दो स्टाफ होंगे, जो शिफ्ट में काम करेंगे. पर्यटन केंद्र कंप्यूटरयुक्त होगा.

बिहार आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को सभी जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध होगी. इसको लेकर हर दिन विभाग की वेबसाइट को अपडेट किया जायेगा. वही नालंदा, गया, वैशाली, पटना, राजगीर, सासाराम, पावापुरी, मुंगेर, वाल्मीकिनगर सहित अन्य पर्यटन स्थलो की के संबंध में वेबसाइट पर वीडियो भी अपलोड किये जायेगे. जिससे पर्यटक रुबरु हो सकेंगे.

ये सुविधाएं मिलेगी केंद्र पर

  • ऑनलाइन टूर एंड टरेवल्स, रेलवे, एयर व बस टिकट सहित हर सुविधा पर्यटन स्थल पर उपलब्ध होगी.

  • बिहार में कही घूमने जाने की पूरी जानकारी.

  • पर्यटन केंद्र से दूसरे जिले पर जाने के लिए वाहन व टूर पैकेज की व्यवस्था.

  • हर जिले में विभाग वनिजी होटलों की जानकारी.

  • फ्री वाइफाइ , फोन और इंटरकॉम की सुविधा रहेगी.

  • स्थानीय पुलिस से पर्यटन केद्र को जोड़ा जायेगा .

  • पर्यटकों की पूरी जानकारी पर्यटन केद्र में रहेगी. गाड़ी और गाइड भी यहां से ले पाएंगे पर्यटक.

Also Read: बिहार में अब धीमी होने लगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, राज्य में मिले 6325 नये पॉजिटिव, पटना में 2305 केस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें