11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सोलर पैनल के मेंटेनेंस के लिए नहीं होना होगा परेशान, एजेंसी उठायेगी मेंटेनेंस की भी जिम्मेदारी

नयी नीति लागू हो जाने के बाद ऊर्जा विभाग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोलर पैनल लगाने वाली एजेंसियों का चयन करेगा.

पटना. राज्य में अब सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर पैनल लगवाने वालों को मेंटेनेंस के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

पंचायत स्तर तक सोलर पैनल लगाने वाली एजेंसी को ही अगले पांच साल तक मेंटेनेंस की भी जिम्मेदारी दी जायेगी.

इसके लिए राज्य सरकार बहुत जल्द नयी नीति बनाने की तैयारी कर रही है. इसका मकसद राज्य में सौर ऊर्जा उत्पादन को प्रोत्साहित करना, वर्तमान बिजली व्यवस्था पर निर्भरता कम करना और व्यापक स्तर पर किसानों सहित आम लोगों तक इसकी पहुंच बढ़ाना है.

पंचायती राज विभाग द्वारा इसे जल्द ही राज्य कैबिनेट की स्वीकृति के लिए पेश किया जायेगा. सूत्रों का कहना है कि नयी नीति के तहत सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर पैनल लगवाने की जिम्मेदारी बिहार रिन्यूबल इनर्जी डवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) को सौंपी जायेगी.

ब्रेडा के माध्यम से ही राज्य में सौर ऊर्जा उत्पादन इकाइयों को लगाने के इच्छुक लोगों के यहां सोलर पैनल लगाये जायेंगे.

नयी नीति लागू हो जाने के बाद ऊर्जा विभाग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोलर पैनल लगाने वाली एजेंसियों का चयन करेगा.

इन एजेंसियों के साथ सोलर पैनल लगाने और अगले पांच साल तक उसका मेंटेनेंस करने संबंधी समझौता किये जायेंगे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें