22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश कुमार ने इशारों में किया भाजपा पर तंज, बोले- कुछ लोगों को परेशान कर रही है हमारी एकजुटता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है. भाजपा के नाम लिये बिना ही कहा कि हमलोग एक हो रहे हैं,तो कुछ लोगों को परेशानी हो रही है.विपक्ष की एकजुटता उन्हें परेशान कर दिया है. हमलोग एकजुट हैं.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है. भाजपा के नाम लिये बिना ही कहा कि हमलोग एक हो रहे हैं,तो कुछ लोगों को परेशानी हो रही है.विपक्ष की एकजुटता उन्हें परेशान कर दिया है. हमलोग एकजुट हैं. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है. इसके लिए राहुल गांधी को बधाई भी दी. मुख्यमंत्री, सोमवार को बिहार संग्रहालय स्थापना दिवस, जी-20 देश के कलाकारों और कला प्रदर्शनी और द्वितीय बिहार म्यूजियम बिनाले के उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

यह म्यूजियम कलाकृतियों का स्टोर हाउस नहीं

मुख्यमंत्री ने बिहार म्यूजियम की स्थापना से जुड़ी कई रोचक बातें साझा की. कहा-जब यह म्यूजियम बनाने की बात मैंने कही तो कुछ लोगों मेरे खिलाफ बोलने लगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह म्यूजियम कलाकृतियों का स्टोर हाउस नहीं, बल्कि एक अनुभूति म्यूजियम है. बिहार म्यूजियम के निर्माण का उद्देश्य बिहार की प्राचीन धरोहरों को सुरक्षित रखना और इसके गौरव पूर्ण इतिहास से नई पीढ़ी को अवगत करना है. उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में बिहार म्यूजियम की ख्याति देश-दुनिया में हो गयी है.लोगों को इसका आकर्षण अपनी ओर खींच रहा है. बिहार म्यूजियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर के डिजाइनर और म्यूजियम विशेषज्ञ की सेवा ली गयी है.

Also Read: बिहार में पर्यटन का एक केंद्र बना मिथिला अर्बन हाट, देश ही नहीं विदेश से भी आने लगे लोग, देखें तस्वीरें

दो अक्तूबर को बिहार म्यूजियम में विजिट फ्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक लोग बिहार म्यूजियम देखने आए इसके लिये 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर म्यूजियम विजिट करने पर कोई टिकट नहीं लगेगा. वहीं, आने वाले लोगों के लिये उस दिन चाय-पानी की व्यवस्था करने के लिये भी अधिकारियों से कहा गया है. उन्होंने कहा कि यह भी व्यवस्था की जा रही है कि एक ही टिकट पर लोग बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम को देख सकते हैं.पटना म्यूजियम के बगल में भी प्रदर्श रखने के लिये भवन का निर्माण किया जा रहा है.पटना म्यूजियम बड़ी ही पौराणिक स्थल है.उसके नीचे भी खुदाई का काम चल रहा है.

पैसे की कोई कमी नहीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम को जोड़ने वाली 1.5 किलोमीटर टनल के निर्माण के लिये पैसे की कोई कमी नहीं होने दिया जायेगा. दो संस्थानों को जोड़ने वाला यह देश का सबसे बड़ा टनल होगा. उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि टनल निर्माण का कार्य जल्द से पूरा करवाएं. इसके लिए पहले 300-350 करोड़ की बात की जा रही थी, लेकिन मैंने कहा कि इसके लिए पांच सौ करोड़ का प्रावधन करवाया.

Also Read: राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर नीतीश कुमार ने जतायी खुशी, बोले सुशील मोदी- सजा बरकरार है

ऐसे में दुनिया सौ साल में खत्म हो जायेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से नई तकनीकी का प्रयोग हर समय लोगों द्वारा की जा रही है उससे लगता है कि दुनिया सौ साल में खत्म हो जायेगा. अधिकारियों से चीजों को लिखने के लिए भी कहा है. बिहार म्यूजिम में जितने भी प्रदर्श हैं, उसके नीचे हिंदी और अंग्रेजी में वर्णन करने के लिए कहा गया है. उन्होंने अंग्रेजी के बढ़ते प्रभाव पर भी कटाक्ष किया और कहा भारत ब्रिटेन नहीं है, हमलोगों की मातृभाषा हिंदी है और उसे प्राथमिकता मिलनी चाहिए.

कार्यक्रम में ये थे शामिल

कार्यक्रम में विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर,विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी,उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त एंव संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, विधि मंत्री शमीम अहमद, एससी-एसटी कल्याण मंत्री रत्नेश सदा, विभाग के अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर और अपर सचिव दीपक आनंद आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कला,संस्कृति एवं युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने की.अतिथियों का स्वागत बिहार म्यूजियम के महानिदेशक और पूर्व मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने किया. इस दौरान अशोक कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.

कुछ लोग इतिहास को खत्म करना चाह रहे हैं

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोला. कहा-हमलोग हतिहास को सहेज कर रखना चाहते हैं,कुछ लोग इतिहास को खत्म करना चाह रहे हैं. हमलोग अपने इतिहास और सांस्कृति को बचाने का काम कर रहे हैं. भारत की पहचान ही विविधता और भाइचारा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार म्यूजियम बनाने का उद्देश्य ही इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर अगली पीढ़ी के लिये रखना है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार समाज के सभी वर्गों अमीर-गरीब, सभी जाति और धर्म के लोगों के विकास के लिये काम कर रही है.

जहां शांति है वहीं, समृद्धि

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जहां शांति है वहीं, समृद्धि है.उन्होंने कहा कि बिहार म्यूजियम के द्वारा आयोजित की गयी प्रदर्शनी काफी महत्वपूर्णं है. इसके माध्यम से देश और दुनिया के लोगों को आपस में करीब लाने और अलग-अलग तरह की कला और संस्कृतियों से बिहार के लोगों को रूबरू कराना है. इस म्यूजियम में तकनीक का ऐसा सुंदर समावेश किया गया हैॅ कि आज यह देश और दुनिया के किसी भी संग्रहालय से पीछे नहीं है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel