12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर किया अटैक तो भड़के JDU नेता अजय आलोक, कहा- ‘दुर्योधन की तरह ज्ञान न बांटे’

Nitish kumar Party Leader Ajay alok attack Tejashwi Yadav : बिहार सरकार द्वारा जारी एक ऑर्डर पर सियासी बवाल शुरू हो गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ट्वीट पर अब जदयू प्रवक्ता ने हमला बोला है. जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने तेजस्वी यादव को दुर्योधन बताया है. वहीं लालू यादव को भीष्म पितामह की संज्ञा दी गई है.

Bihar News : बिहार सरकार द्वारा जारी एक ऑर्डर पर सियासी बवाल शुरू हो गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ट्वीट पर अब जदयू प्रवक्ता ने हमला बोला है. जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने तेजस्वी यादव को दुर्योधन बताया है. वहीं लालू यादव को भीष्म पितामह की संज्ञा दी गई है.

सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ विवाद बिहार में अब तुल पकड़ता जा रहा है. जदयू नेता अजय आलोक ने तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए लिखा, ‘उम्र में छोटे हो इसलिए एक सलाह दे रहा हूँ सरकार की चुनौती नहीं देते हैं और साँड़ को लाल कपड़ा नहीं दिखाते, इससे अपना नुक़सान होता हैं, भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह और अपराधियों के संरक्षक होतवार जेल में बंद हैं और दुर्योधन हो के आप ज्ञान बाँट रहे हैं.’

क्या लिखा था तेजस्वी यादव ने – बता दें कि बिहार सरकार के सोशल मीडिया को लेकर आए नए आदेश के खिलाफ तेजस्वी ने लिखा, ’60 घोटालों के सृजनकर्ता नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, दुर्दांत अपराधियों के संरक्षकर्ता, अनैतिक और अवैध सरकार के कमजोर मुखिया है. बिहार पुलिस शराब बेचती है. अपराधियों को बचाती है निर्दोषों को फँसाती है. CM को चुनौती देता हूँ- अब करो इस आदेश के तहत मुझे गिरफ़्तार.’

क्या है मामला- बताते चलें कि बिहार सरकार ने कल एक आदेश जारी किया था, जिसमें आर्थिक अपराध इकाई ने राज्य सरकार के सभी विभागों के प्रधान सचिव को ऐसे पोस्टों की शिकायत करने को कहा है. इओयू ने पत्र जारी कर कहा है कि ऐसे पोस्ट की सूचना दी जाए जिससे व्यक्ति, संस्थान या सरकार की प्रतिष्ठा का हनन हुआ है. अगर किसी पोस्ट से किसी की छवि धूमिल होती है, तो इसे कानून के दायरे में अब लाया जाएगा. आपत्तिजनक, भ्रामक और अभद्र टिप्पणी को दंड की श्रेणी में रखा गया है.

Also Read: Bihar News : JDU से ‘विलय की बाट जोह’ रहे Upendra Kushwaha को नीतीश सरकार ने दिया बड़ा झटका ! जानिए

bihaPosted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें