Bihar Govt Jobs : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों विधानसभा में ऐलान किया था कि सरकार प्रदेश में खाली सरकारी पदों को जल्द से जल्द भर देगी. मुख्यमंत्री के इस ऐलान के तुरंत बाद बिहार सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 5000 चिकित्सकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कई पदों पर योग्य डॉक्टर नहीं हैं. इस वजह से लोगों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है. लेकिन अब सरकार इन पदों को जल्द भरने जा रही है.

इन पदों के लिए निकाली गई भर्ती
बिहार में विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3623 पद, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667 और दंत चिकित्सक के 808 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को नोटिफिकेशन भी भेजा जा चुका है. विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है.

इस हॉस्पिटल को मिलेगा नया मेडिकल ऑफिसर
बिहार सरकार के मंत्री ने बिहार विधान परिषद में रिक्त पदों पर भर्ती की जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि शिवहर सदर अस्पताल में कुल 36 स्वीकृत पदों में से 17 पर ही चिकित्सक कार्यरत हैं. बहाली प्रक्रिया पूरी होते ही यहां नए चिकित्सा पदाधिकारी यानी मेडिकल ऑफिसर नियुक्त किए जाएंगे. हॉस्पिटल के अधीक्षक का पद फिलहाल सिविल सर्जन, शिवहर के प्रभार में रखा गया है. योग्य अभ्यर्थियों के लिए रिकमेंडेशन मिलने के बाद चिकित्साकों की नियुक्ति की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Gaya : पैसे हैं नहीं कि बाहर कराऊं ऑपरेशन, दो माह से बेड पर कर रही हूं इंतजार