13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के नौ लोग डूबे, दो लापता

एक ही परिवार के 19 लोग गंगा स्नान करने के लिए अजगैबीनाथ मंदिर घाट पर पहुंचे थे. कुछ लोग गंगा स्नान कर बाहर आ गये थे. नौ लोग गंगा में स्नान कर रहे थे. इसी दौरान एक छोटी बच्ची गहरे पानी में चली गयी, जिसे बचाने के लिए लोग प्रयास करने लगे. इस दौरान नौ लोग गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे.

सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट पर सोमवार को गंगा स्नान करने के दौरान झारखंड गिरिडीह जिले के नौ लोग डूब गए. इनमें सात लोगों को बचा लिया गया. वहीं, दो लोग लापता हो गये, जिसमें युवक पीयूष कुमार उर्फ सौरभ राज (25) का शव बरामद कर लिया गया. युवती श्रीयांशी कुमारी (15) अब भी लापता है. उसकी खोजबीन जारी है. बताया गया कि श्राद्ध कर्म के बाद शुद्धीकरण के लिए कोडरमा सांसद प्रतिनिधि उषा देवी का पूरा परिवार गिरिडीह से आया था. पूरा परिवार गंगा स्नान कर रहा था. सांसद प्रतिनिधि उषा देवी का बेटी डूबने लगी, जिसे बचाने में सभी लोग डूबने लगे.

चौकी के सहारे सात लोगों को बचाया गया 

डूबने वाले लोग जब चीखने चिल्लाने लगे, तो स्थानीय दुकानदारों व फोटोग्राफर ने चौकी के सहारे सात लोगों को बचा लिया. दो लोग गहरे पानी में चले गये और लापता हो गये. घटना के बाद गंगा घाट पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, राजस्व अधिकारी रवि कुमार, थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. एसडीआरएफ और गोताखोर टीम को खोजबीन में लगाया गया. देर शाम गोताखोर टीम को लापता युवक पीयूष कुमार उर्फ सौरभ राज का शव बरामद हुआ, जो सांसद प्रतिनिधि का भांजा है. सांसद प्रतिनिधि की सबसे बड़ी बेटी श्रीयांशी की खोजबीन जारी है.

पूरे परिवार के 19 लोग गंगा स्नान करने पहुंचे थे अजगैवीनाथ मंदिर घाट

सांसद प्रतिनिधि उषा देवी ने बताया कि पूरे परिवार के 19 लोग गंगा स्नान करने के लिए अजगैबीनाथ मंदिर घाट पर पहुंचे थे. कुछ लोग गंगा स्नान कर बाहर आ गये थे. नौ लोग गंगा में स्नान कर रहे थे. स्नान के दौरान एक छोटी बच्ची गहरे पानी में चली गयी, जिसे बचाने के लिए एक के बाद एक लोग प्रयास करने लगे. इस दौरान नौ लोग गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. डूबने के दौरान चीखने चिल्लाने की आवाज सुन घाट पर मौजूद दुकानदारों व फोटोग्राफर ने चौकी के सहारे सात लोगों को बचा लिया.

Also Read: नालंदा में करेंट की चपेट में आने से दंपति की मौत, बिजली विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप
लापता श्रीयांशी कुमारी की खोजबीन गंगा में जारी

सांसद प्रतिनिधि उषा देवी की पुत्री श्रीयांशी कुमारी और उनका भांजा पीयूष कुमार उर्फ सौरभ राज गहरे पानी में डूब गया. गोताखोर टीम ने खोजबीन के दौरान पीयूष कुमार उर्फ सौरभ राज का शव बरामद कर लिया है. लापता श्रीयांशी कुमारी की खोजबीन गंगा में जारी है. युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक का शव मिलते ही गंगा घाट पर मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. कई महिलाएं व बच्चे बेहोश होकर गिर पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें