13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना: NIA ने फुलवारी शरीफ में धार्मिक किताबों की दुकान को क्यों खंगाला? आतंकवाद निरोध दस्ता भी रहा साथ

NIA Raid Patna: पटना के फुलवारी शरीफ में अचानक एनआइए और एटीएस की टीम ने दबिश डाली. पीएफआइ मामले में ये छापेमारी की गयी. टीम ने एक धार्मिक किताब की दुकान को भी खंगाला. जानिए क्या है पूरा मामला और क्यों चली छापेमारी...

NIA Raid Patna: पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) मामले में एक बार फिर एन आई ए, ए टी एस एवं फुलवारी शरीफ थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की . रविवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया मामले में फुलवारी शरीफ के अलावा दरभंगा में भी छापेमारी की गयी. यहां छापेमारी दल एक किताब की दुकान में घुसी और किताबों को खंगाला. जबकि दरभंगा में भी एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गयी.

पीएफआई मामले में छापेमारी

रेड करने आई टीम फुलवारी शरीफ के काजी नगर दरभंगा कॉलोनी में आलम कॉटेज में रहने वाले एक शख्स मोहम्मद रेयाज के घर छापेमारी करने पहुंची . कई घंटों तक यहां छापेमारी के बाद फुलवारी शरीफ- पटना मुख्य मार्ग के सामने मोहम्मद रियाज की किताब दुकान में छापेमारी करने टीम पहुंच गयी. टीम में शामिल अधिकारी मोहम्मद रियाज के किताब दुकान को घंटों खंगालते रहे. छापेमारी के बाबत कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज करते रहे. हालांकि फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि पीएफआई मामले में छापेमारी की गयी.

NIA  व ATS की रेड

रविवार की सुबह एनआईए, ए टी एस, फुलवारी शरीफ थाना की टीम अचानक 5 बजे काजी नगर के दरभंगा कॉलोनी में पहुंच गई. टीम में शामिल अधिकारी आलम में रहने वाले मोहम्मद रेयाजउद्दीन घर को घंटो खंगाला. छापेमारी टीम ने मोहम्मद रियाज को हिरासत में लेकर पूछताछ की. वहीं मोहम्मद रियाज के किताब की दुकान में भी छापेमारी की गयी. बताया जाता कि मोहम्मद रियाजुद्दीन मूल रूप से दरभंगा के निवासी हैं. मोहम्मद रियाजउद्दीन की इमारत सरया के सामने एक मार्केट में धार्मिक किताबों की दुकान है . इसी किताब की दुकान में टीम घंटों छापेमारी करती रही.

Also Read: बिहार में PFI के ठिकानों पर फिर हुई छापेमारी, दरभंगा और पटना में NIA और ATS ने की रेड
धार्मिक किताबों की दुकान में रेड

दुकान जिस व्यक्ति के मकान में है उसने बताया कि मदरसा से कोई किताब ली गयी थी और उसी से मिले कुछ इनपुट पर छापेमारी करने टीम पहुंची है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दुकान में अरबी और उर्दू तालीम की किताबें मिलती हैं. किसी इनपुट पर सुबह छापेमारी करने टीम पहुंची.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel