बिहार के कटिहार से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एनआइए की छापेमारी चल रही है. बुधवार सुबह NIA ने अचानक हसनगंज थाना क्षेत्र में दबिश डाली. जानकारी के अनुसार, हसनगंज थाना क्षेत्र के यूसुफ टोला में ये छापेमारी की जा रही है. स्थानीय पुलिस भी इस रेड में शामिल है. बताया जा रहा है कि PFI नेता के रिश्तेदार के यहां छापेमारी की गयी है. फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में बिहार के अलावे कर्नाटक, केरल में 25 जगहों पर ये छापेमारी की जा रही है.
तीन राज्यों में 25 ठिकानों पर छापेमारी
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल केस में NIA ने देशभर के कई राज्यों में दबिश डाली है. बिहार के अलावे केरल और कर्नाटक में भी छापेमारी की गयी है. करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी की जानकारी सामने आ रही है.
फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में छापेमारी
बता दें कि पीएफआई की देश विरोधी साजिश का खुलासा पिछले साल हुआ था. जुलाई महीने में इसका पर्दाफाश पटना के फुलवारीशरीफ से हुआ था. बिहार पुलिस ने 12 जुलाई 2022 को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी और 22 जुलाई को एनआइए ने इस केस की कमान थाम ली थी. अभी तक एनआइए ने इस मामले में दर्जन भर से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की है.
मिशन 2047 पर चल रहा था काम
प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी के पूर्व सदस्य एक गुप्त संगठन बनाकर पीएफआई की मदद कर रहे थे और उनका प्रमुख एजेंडे के खुलासे ने सबको हैरान किया था. दरअसल, इस संगठन का इरादा भारत को वर्ष 2047 तक इस्लामिक शासन वाला देश बनाना था. इसी के लिए सभी काम कर रहे थे.
Published By: Thakur Shaktilochan