10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year 2021: बिहार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में वर्ष 2021 में संडे के अलावा 80 छुट्टियां, देखें कब-कब है अवकाश

New Year 2021, Academic Calendar, Holiday list 2021: बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने बिहार राज्य के सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों के लिए 2021 के अवकाश कैलेंडर को मंजूरी दे दी है. राज्यपाल सचिवालय ने इसे बुधवार को जारी कर दिया.

New Year 2021: बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने बिहार राज्य के सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों के लिए 2021 के अवकाश कैलेंडर (Holiday list 2021) को मंजूरी दे दी है. राज्यपाल सचिवालय ने इसे बुधवार को जारी कर दिया. कैलेंडर के मुताबिक रविवार सहित अवकाश के कुल दिन 91 हैं. इसमें 11 रविवार और अन्य अवकाश की संख्या 80 तय की गयी है. इसमें केवल शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 दिनों का रहेगा. एक जनवरी को भी अवकाश घोषित किया गया है.

जारी कैलेंडर के मुताबिक अगले साल सर्वाधिक 8 दिनों की छुट्टियां चार से 11 नवंबर तक दीपावली, चित्रगुप्त पूजा, भाई दूज और छठ पूजा की होगी. इसके बाद होली का अवकाश चार दिन के लिए 28 से 31 मार्च तक रहेगा. क्रिसमस का अवकाश भी आठ दिनों का रहेगा.

दो बार 8-8 दिन का अवकाश

यह अवकाश 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहेगा. दुर्गा पूजा की पांच दिनों की छुट्टियां 12 से 16 अक्तूबर तक रहेगी. अन्य छुट्टियों में दो-दो दिनों का अवकाश ईद -उल -फितर यानी ईद का अवकाश 14 और 15 मई , मुहर्रम का अवकाश 19 और 20 अगस्त और बकरीद की छुट्टी 21 और 22 जुलाई रखी गयी है.

एक दिन के अवकाश पर एक नजर

एक दिन के अवकाश में मकर संक्रांति, गुरु गोविंद सिंह जयंती, गणतंत्र दिवस, वसंत पंचमी, संत रविदास जयंती, महाशिवरात्रि, बिहार दिवस, शब ए बरात, गुड फ्राइडे, भीमराव अांबेडकर जयंती, सम्राट अशोक जयंती, राम नवमी, वीर कुंवर सिंह जयंती, महावीर जयंती, मई दिवस, रमजान का अंतिम जुमा, जानकी नवमी, बुद्ध पूर्णिमा, कबीर जयंती, स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, विश्वकर्मा जयंती, अनंत चतुर्दशी, चहल्लुम , महात्मा गांधी जयंती, दुर्गापूजा कलश स्थापना, हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन, गुरु नानक जयंती, डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती शामिल हैं.

Also Read: नियोजित शिक्षकों को नीतीश सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, ट्रांसफर के लिए सॉफ्टवेयर तैयार, जानिये कब से करना होगा आवेदन

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें