Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा का सत्र एक दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। संसदीय कार्य विभाग ने सत्र के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में संसदीय कार्य विभाग के प्रस्ताव पर सहमति दी गयी. हालांकि इस संबंध में आधिकारिक जानकारी मुख्य सचिव ने मीडिया से बातचीत के दौरान नहीं दी.
इस दिन शपथ लेंगे विधायक
18वीं विधानसभा के गठन के बाद यह पहला सत्र होगा. संसदीय कार्य विभाग के अनुसार सत्र के दौरान पांच बैठकें होंगी. सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव नवनिर्वाचित सभी 243 विधायकों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. सूत्रों के मुताबिक, सत्र के लिए सभी आवश्यक प्रशासनिक और तकनीकी तैयारियां की जा रही हैं.

JDU के नरेंद्र नारायण यादव को बनाया गया है प्रोटेम स्पीकर
जनता दल यूनाइटेड के नरेंद्र नारायण यादव को बिहार विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. यादव को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजधानी पटना में सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नरेंद्र नारायण यादव जयप्रकाश नारायण आंदोलन के दौरान सक्रिय रहे और 1995 में पहली बार आलमनगर सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. तब से वह लगातार आठ बार इस सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं. यादव बिहार सरकार में मंत्री और विधानसभा उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.
आज हुई नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक
नई सरकार के गठन के बाद आज पहली बार कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में 6 एजेंडों पर मुहर लगी. इसमें बिहार के युवाओं के लिए बड़ा फैसला लिया गया. साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने एक्स हैंडल के जरिये एक पोस्ट भी शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा, राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हम लोगों की प्राथमिकता रही है. सात निश्चय-2 के तहत वर्ष 2020-25 के बीच राज्य में 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया गया है. अगले 5 सालों (2025-30) में हम लोगों ने 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Panchayat Chunav: बिहार में अगले साल इन महीनों के बीच होगा पंचायत चुनाव, तैयारी में जुटा पंचायती राज विभाग

