13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नहीं पढ़ना चाहते नीट के टॉप स्टूडेंट्स, टॉप-20 में से कोई नहीं, टॉप- 50 में शामिल सिर्फ दो ने लिया एडमिशन

राज्य के 85 प्रतिशत सीटों में टॉप-100 में शामिल सिर्फ 19 स्टूडेंट्स ने स्टेट कोटे के तहत एडमिशन लिया है. स्टेट कोटे में 50 के 100 के बीच 60, 63, 64, 72, 74, 75, 80, 84, 86, 89,91, 92, 93, 95, 96, 98 और 99वें रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स ने स्टेट कोटे के तहत एडमिशन लिया है.

पटना. नीट के टॉप स्टूडेंट्स बिहार के मेडिकल कॉलेजों में पढ़ना नहीं चाहते हैं. इस बार स्टेट के टॉप-20 में से किसी भी स्टूडेंट ने स्टेट कोटे की 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन नहीं लिया है.

टॉप-50 में केवल 23वां और 47वां स्टेट रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स ने स्टेट कोटे के तहत एडमिशन लिया है. वहीं, 50 से 100 रैंक के बीच में सिर्फ 17 स्टूडेंट्स ने स्टेट कोटे के तहत एडमिशन लिया है.

राज्य के 85 प्रतिशत सीटों में टॉप-100 में शामिल सिर्फ 19 स्टूडेंट्स ने स्टेट कोटे के तहत एडमिशन लिया है. स्टेट कोटे में 50 के 100 के बीच 60, 63, 64, 72, 74, 75, 80, 84, 86, 89,91, 92, 93, 95, 96, 98 और 99वें रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स ने स्टेट कोटे के तहत एडमिशन लिया है.

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने 564 ऐसे स्टूडेंट्स के नाम जारी किये हैं, जो अब स्टेट कोटे के किसी भी एडमिशन और ऑनलाइन काउंसेलिंग में शामिल नहीं हो सकते हैं.

बीसीइसीइबी ने कहा कि बिहार के 10310 स्टूडेंट्स में से 564 मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से ऑल इंडिया के 15 प्रतिशत कोटे के आधार पर एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन ले चुके हैं. इस कारण ये सभी 564 स्टूडेंट्स स्टेट की 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए सेकेंड राउंड या अन्य कोई भी काउंसेलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे.

गौरतलब है कि राज्य की 85 प्रतिशत मेडिकल सीटों पर एडमिशन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने मेरिट लिस्ट 18 नवंबर को जारी की थी. मेरिट लिस्ट में इस बार बिहार का कट ऑफ 720 अंकों में 696 अंक रहा. 696 अंक प्राप्त करने वाली आस्था सिन्हा बीसीइसीइबी के टॉपर हुई हैं.

Undefined
बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नहीं पढ़ना चाहते नीट के टॉप स्टूडेंट्स, टॉप-20 में से कोई नहीं, टॉप- 50 में शामिल सिर्फ दो ने लिया एडमिशन 3

उसे नीट में ऑल इंडिया 118 रैंक प्राप्त हुआ था. वहीं, सेकेंड स्थान पर बीसी कैटोगरी के ही 695 अंक हासिल करने वाले विक्रम कुमार रहे हैं. उन्हें नीट में ऑल इंडिया रैंक 144 प्राप्त हुआ था. अनरिजर्व कैटेगरी के उत्कर्ष भारद्वाज को तीसरा रैंक प्राप्त हुआ है.

उत्कर्ष को नीट में ऑल इंडिया 149 रैंक प्राप्त हुआ था. 695 अंक प्राप्त करने वाले सिदरत बिलाल फरीदी को चौथा और 691 रैंक हासिल करने वाली तनीसा दयाल को पांचवां रैंक प्राप्त हुआ है. सिदरत को नीट में ऑल इंडिया 155 और तनीसा को नीट में ऑल इंडिया 210 रैंक प्राप्त हुआ था. इसी तरह बीसीइसीइबी ने 10310 स्टूडेंट्स का मेरिट लिस्ट जारी की थी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel